JudiciaryKorba

जेल में बंद संभावित किशोर बंदियों की पहचान के लिए जिला जेल पहुंचे जज और लीगल डिफेंस की टीम, जेल में बंदियों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधा व बंदियों को दी जाने वाली भोजन आदि व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण ।

कोरबा (समाचार मित्र) माननीय श्री न्यायमूर्ति संजीव खन्ना न्यायाधीश भारत के सर्वोच्च न्यायालय और कार्यकारी अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के अनुमोदन से अखिल भारतीय कैंप 2024 अभियान चलाने का निर्णय लिया गया , उक्त अभियान को 75 में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी 2024 को वर्चुअल माध्यम से प्रारंभ किया गया | अभियान का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में जेल बंद ऐसे व्यक्तियों की पहचान करना है, जो अपराध के समय संभावित रूप से नाबालिक थे और उन्हें सहायक दस्तावेजों के साथ किशोरता के दावे के लिए आवश्यक आवेदन दाखिल करने में सहायता करना है| इस तारतम्य में दिनांक 27/01/2024 को अप जेल कटघोरा एवं दिनांक 28 जनवरी 2024 को जिला जेल कोरबा में किशोरों की पहचान करने और विधिक सहायता प्रदान करने के लिए श्रीमती शीतल निकुंज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा एवं लीगल एट डिफेंस काउंसिल सिस्टम के सदस्यों के द्वारा जेल का भ्रमण व विधिक जागरूकता शिविर किया गया, साथ ही बंदियो की आयु के संबंध में जानकारी लिया गया| जिस पर जिला जेल कोरबा एवं उप जेल कटघोरा में वर्तमान में कोई भी किशोर बंदी नहीं मिला व लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के सदस्यों द्वारा समस्त बंदियो से उनकी उम्र के संबंध में जानकारी लिया गया एवं उनके आयु से संबंधित दस्तावेजों का निरीक्षण किया गया| माननीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा बंदियो के संबंध में आने वाली समस्याओं, निशुल्क अधिवक्ता नियुक्ति व अन्य कानूनी जानकारी प्रदान करते हुए उपस्थित बंदियो को विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं, लीगल एड डिफेंस काउंसिल, निशुल्क अधिवक्ता नियुक्ति, जमानत पेश करने में होने वाली समस्या व अन्य कानूनी जानकारी दिया गया । जेल में बंदियों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधा व बंदियों को दी जाने वाली भोजन का निरीक्षण व जानकारी लिया गया। विधिक जागरूकता शिविर में विजयानंद जेल अधीक्षक जिला जेल कोरबा व पैरालीगल वॉलिंटियर उपस्थित रहे।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button