
कोरबा (समाचार मित्र) कोरबा की करतला पुलिस और सायबर सेल की टीम ने उन तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,जिन्होंने पेट्रोल पंप संचालक संतोष गोयल से मारपीट कर बैग में रखे करीब पांच लाख रुपए छीनकर फरार हो गए थे। आरोपियों के नाम भरत लाल श्रीवास,रमिला राठिया और विकास तिर्की है। पुरुष आरोपी रायगढ़ जिले के निवासी है,जबकि महिला आरोपी करतला की रहने वाली है। तीनों ने मिलकर 5 अगस्त की शाम योजनबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया था। घटना की जानकारी मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने जांच शुरु की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।