निमेश कुमार राठौर (चीफ़ एडिटर)
करतला (समाचार मित्र) स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम शा.उ.मा. विद्यालय सोहागपुर में विद्यार्थियों को निःशुल्क पेंट, शर्ट, स्कर्ट, टाई, मोज़ा और ब्लेजर का वितरण किया गया। गणवेश पाकर बच्चों में काफ़ी प्रसन्नता दिखी। गणवेश वितरण कार्यक्रम में सोहागपुर सरपंच श्रीमती फगनी बाई कंवर, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष बुटकू सिंह सिदार, बबलू कुर्रे एवं हेम कुमार कुर्रे प्राचार्य के हाथों किया गया । प्राचार्य ने सभी छात्र – छात्राओं को नियमित गणवेश में स्कूल आने की अपील की। इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ उनके पालक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य हेम कुमार कुर्रे द्वारा किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में आर के पटेल एवं समस्त व्याख्याता एवं एम के कंवर का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में मंच संचालन आर एन प्रधान व्याख्याता द्वारा किया गया।