KorbaKartala

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय महाविद्यालय करतला का 7 दिवसीय विशेष शिविर आज से ग्राम मदवानी में होगा प्रारंभ, दोपहर 2 बजे के उद्घाटन समारोह में ग्राम सरपंच श्रीमती पद्मावती राठिया होंगी मुख्य अतिथि।

निमेश कुमार राठौर (चीफ़ एडिटर)

करतला (समाचार मित्र) राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय महाविद्यालय करतला का 7 दिवसीय विशेष शिविर आज से ग्राम मदवानी में शुरू होगा जिसके लिए महाविद्यालय के एन एसएस कार्यक्रम प्रभारी प्रभा शंकर यादव ने तैयारी पूर्ण कर ली है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह आज दोपहर 2 बजे से ग्राम पंचायत मदवानी की सरपंच श्रीमती पद्मावती राठिया के मुख्य आतिथ्य तथा डॉ. प्रभाकर दर्शन प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय करतला के अध्यक्षता में अयोजित होगा। शिविर का स्थान शासकीय प्राथमिक शाला परिसर मदवानी रखा गया है। कार्यक्रम अधिकारी प्रभा शंकर यादव ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना सेवा के माध्यम से समाज उत्थान एवं स्वयं से व्यक्तित्व निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। इस शिविर में 50 से ज्यादा छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है जो सात दिनों तक शिविर संचालन के साथ साथ साफ सफ़ाई, जन जागरुकता कार्यक्रम सहित बाहर से आए अतिथियों के द्वारा गोष्ठी कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न विषयों पर शिक्षा ग्रहण करेंगे।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button