सचिव संघ ब्लाक करतला के सत्यनारायण कंवर बने दूसरी बार अध्यक्ष, सचिव संघ के सदस्यों ने दी बधाईयां, 24 को होगा कटघोरा इकाई का चुनाव।
कोरबा (समाचार मित्र) प्रदेश पंचायत सचिव संघ कोरबा के जिलाध्यक्ष धरम भारद्वाज के नेतृत्व में जिला इकाई करतला का रविवार को ब्लाक सचिव संघ का चुनाव सम्पन्न हुआ। वहीं रविवार 24 दिसंबर को कटघोरा ब्लाक का चुनाव होगा। 17 दिसंबर रविवार को बरपाली में करतला ब्लाक हेतु नियुक्त निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार व सहायक निर्वाचन अधिकारी नागेंद्र धर दिवान ने निर्वाचन सम्पन्न कराया।ब्लाक सचिव संघ करतला के अध्यक्ष पद हेतु 2 नामांकन दिगंबर प्रसाद साहू व सतनारायण कंवर ने दाखिल किया। करतला ब्लाक के कुल 72 सचिव में 12 अनुपस्थित रहे। जहां कुल 60 सचिवों ने ने अपने मत डाले। दिगंबर प्रसाद साहू को कुल 28 मत मिले वहीं सतनारायण कंवर को 32 मत प्राप्त हुये। कुल 4 मत से सत्यनारायण को विजय घोषित किया गया। करतला ब्लॉक से सचिव संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण कवंर, उपाध्यक्ष उत्तरा कुमार गुप्ता व दिगम्बर साहू, सचिव रामदयाल पटेल , कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह राठिया को चुना गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रदेश पंचायत सचिव संघ ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सचिव समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। वहीं रविवार 24 दिसंबर को अंतिम कटघोरा ब्लाक का चुनाव होना है।