निमेश कुमार राठौर (चीफ़ एडिटर)
कोरबा (समाचार मित्र) प्रदेश पंचायत सचिव संघ ब्लॉक इकाई करतला के दिवंगत साथी खेदूसिंह पैकरा के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया। संघ के सदस्यों ने उनकी धर्मपत्नी को सचिव संघ ब्लॉक इकाई करतला अध्यक्ष सत्यनारायण कंवर एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति में निवास स्थान पर परिवार को आर्थिक सहयोग करते हुए 11000 रुपए ( ग्यारह हजार रूपये) की सहयोग राशि प्रदान किया है। अध्यक्ष सत्यनारायण कंवर ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि परिवार की इस दुखद की घड़ी में संघ के सदस्य उनके साथ है।