कोरबा (समाचार मित्र) प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन, इकाई करतला-बरपाली द्वारा पत्रकार सम्मेलन एवं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन 17 दिसंबर दिन रविवार को डंग्नेश्वरी मंदिर नोनबिर्रा (करतला) में किया गया था जिसका सफलतापूर्वक अयोजन संगठन के सदस्यों द्वारा किया गया। इस आयोजन कमें अतिथियों को प्रीतिभोज में शामिल होने का आग्रह यूनियन के संरक्षक प्रदीप महतो एवं अध्यक्ष लखन गोस्वामी सहित सभी संगठन के सदस्यों द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कोरबा, सक्ति, जांजगीर सहित कई अन्य जिलों के पत्रकार सामिल हुए।
रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया भी पहुंचे पत्रकारों के बीच।
दीपावली मिलन एवं पत्रकार सम्मेलन में नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक फूलसिंह राठिया भी सामिल हुए। उन्होंने चुनाव में जीत का श्रेय मीडिया को देते जीत के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने पत्रकार हित में काम करने और उनके कल्याण में साथ देने का आश्वासन भी दिया है।
पत्रकार सम्मेलन के अवसर पर छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के कोरबा जिला अध्यक्ष रमेश राठौर ने पत्रकार एकता और अखंडता को बरकार रखने इकाई करतला-बरपाली द्वारा प्रत्येक वर्ष किए जा रहे प्रयास को सराहा है। उन्होंने कहा है कि पत्रकार समाज के हित में पत्रकारों को मिलकर काम करना चाहिए ताकि जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने के प्रति नई सरकार का ध्यानाकर्षण करना होगा। छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन, इकाई करतला-बरपाली के अध्यक्ष लखन गोस्वामी ने कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का आभार प्रर्दशन किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी संगठन के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से संगठन के संरक्षक प्रदीप महतो, जीडी मिश्रा, सुखदेव कैवर्त, मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष निमेश कुमार राठौर, सरोज रात्रे, सचिव संजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष महेंद्र महतो, सत्यनारायण अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, वीरेंद्र शुक्ला, मीडिया प्रभारी अमन सोनी, मदन दास, बोधन चौहान, धनंजय जांगडे, अजय कंवर, हरीश साहू, दुलीचंद धीवर, फिरतन विश्वकर्मा, सलीम रात्रे, बसंत सिंह राजपूत एवं सुखनंदन कश्यप का विशेष योगदान रहा।