KorbaKartala

कनकी सरपंच के विरोध में पंचों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव, कलेक्टर जनदर्शन में सौपा ज्ञापन, पंचों ने लगाए वित्तीय अनियमितता के आरोप।

कोरबा (समाचार मित्र) कोरबा ग्राम पंचायत कनकी के पंचों द्वारा सरपंच बिहारी लाल मंझवार के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए पंचों द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा गया है।

जिसमें सरपंच बिहारी लाल मझवार पर गांव के विकास कार्यों में अनियमित व आर्थिक अनियमितता का आरोप लगाया गया है पंचो द्वारा कहा गया है कि सरपंच पंचायत में सभा बैठक नहीं करवाता है और ना ही गांव के विकास से संबंधित कोई प्रस्ताव बनवाता है एवं पंचों को बताएं बिना वह कोई ग्राम सभा के अपनी मर्जी से विकास कार्यों के नाम पर खाते से पैसे आहरण कर रहा है जिसमें जिला खनिज न्यास की राशि 10 10 लाख 15 में वित्त की राशि 6 लाख मूलभूत की राशि 22 लाख सांसद विधायक निधि की राशि 22 लाख व व्यक्तिगत शौचालय एसबीएम मद की राशि 6 लाख शामिल है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button