कटघोरा (समाचार मित्र) आज दिनांक 24-12-2023 को जनपद पंचायत कटघोरा कार्यालय में प्रदेश पंचायत सचिव संघ ब्लॉक इकाई कटघोरा के अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन संबंधी बैठक रखी गई थी जिसमे ब्लॉक के कुल 24 सचिव उपस्थित रहे। सभी सचिवों ने एक स्वर में सर्वसम्मति से जयपाल सिंह कंवर को निर्विरोध अध्यक्ष चुना है। श्री कंवर ने बताया की उन्हे संगठन ने जरूरी जिम्मेदारी सौंपी है और इसका निर्वहन वो ईमानदारी पूर्वक करेंगे। उन्होंने कहा की सचिवों के अधिकारों की रक्षा करना उनके अधिकारों और शासन से नियमितीकरण के लिए शासन प्रशासन से लड़ना प्राथमिकता में है। उनके अध्यक्ष चुने जाने पर जिले के सभी पंचायत सचिवों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।
