कटघोरा (समाचार मित्र) शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा सम्बद्ध अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको ने भगवान रामलला के आगमन पर अपने अपने गांव में मंदिर परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिवदयाल पटेल ने बताया कि स्वच्छता अभियान राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना के साथ ही स्वयंसेवको का महत्वपूर्ण सेवा कार्य रहा है। स्वच्छता से तमाम प्रकार की बीमारियां दूर होती है, साथ ही तन और मन शुद्ध होता है। ऐसे विशेष अवसर पर जब भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा उनकी जन्मभूमि अयोध्या में हो रही है। स्वयसेवकों में खासा उत्साह है। वे अपने गांव में तमाम मंदिरों में सफाई कार्य में लगे हुए हैं, ताकि मंदिर का वातावरण स्वच्छ और पवित्र बना रहे, जिससे परिसर का स्वच्छ वातावरण भक्तों को भाये और वे तमाम भौतिक आकर्षण के बावजूद स्वच्छ आध्यामिक वातावरण की ओर आकर्षित हों और सुकून के पल का लाभ उठाकर अपनी आध्यात्मिक शक्ति का विकास कर सकें। स्वयंसेवक बिंदु पटेल एमए समाजशास्त्र ने ग्राम जुराली में मंदिर और चौपाल, प्रीति तिग्गा बीएससी द्वितीय ने ग्राम बंजारी, मानिकपुर गुरसिया के शिव मंदिर, चंचल शर्मा बीकॉम अंतिम वर्ष ने नवागांव मंदिर परिसर, पारुल निषाद बीकॉम द्वितीय वर्ष ने नवागांव के हनुमान मंदिर परिसर, रिंकी रजक बीए अंतिम वर्ष ने ग्राम धवईपुर के मंदिर परिसर, प्रदीप कँवर बीए द्वितीय वर्ष ने ग्राम रंजना के शिव मंदिर, चित्रिका उपाध्याय बीकॉम अंतिम ने ग्राम नवागांव के मंदिर परिसर, प्रभा कँवर बीए द्वितीय एवं नेहा कँवर बीएससी अंतिम ने ग्राम बंचर, छुरीकला में मंदिर परिसर, नीलम पटेल बीएससी द्वितीय ने रामनगर स्याहीमूड़ी के शिव मंदिर एवं दुर्गामंदिर, ऋतु एमए समाजशास्त्र प्रथम सेमेस्टर ने कटघोरा पूछापारा के शिव मंदिर, गजेंद्र बीएससी द्वितीय ने ग्राम पताईडीह ने मंदिर परिसर, अंजनी पटेल बीए प्रथम ने ग्राम जुराली ने मंदिर परिसर, संजू एमए समाजशास्त्र ने मंदिर परिसर, धनेश्वरी राजवाड़े बीए अंतिम ने बंजारी दाई मंदिर परिसर, माही मार्को ने मंदिर परिसर की सफाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया। संस्था के प्राचार्य डॉ मदनमोहन जोशी, कार्यक्रम अधिकारी महिला इकाई प्रतिमा कँवर, डॉ पूनम ओझा, प्रो तिलक आदित्य, प्रो नूतनपाल कुर्रे, डॉ प्रिंस मिश्रा, डॉ धरमदास टंडन, प्रो यशवंत जायसवाल, शैलेंद्र ओटी, भुनेश्वर कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राकेश आजाद, चंद्रेश अग्रवाल, गंगाराम पटेल, विशाल कुशवाहा, संजय लहरे, कार्यालयीन स्टाफ बाला राम साहू, डॉ कल्पना शांडिल्य, चंचल वैष्णव, मनहरण श्याम, के के दीवान, के के मरकाम, विकास जायसवाल, देवेंद्र, लक्ष्मीन बाई, सविता नेताम, कंचन देवी, महिपाल सिंह ने सभी स्वयसेवकों को शुभकामनाएं दी है।
Related Articles

KORBA : पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, बदले गए जिले के अधिकांश थानों के प्रभारी, उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी बने कटघोरा प्रभारी, जानें किसे मिला उरगा, कोरबा कोतवाली, दीपका जैसे बड़े थाने का प्रभार !
March 19, 2025

करतला जनपद कार्यालय में हुई श्री गणेश जी की पूजा और स्थापना, नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने गंगाजल से किया शुद्धिकरण, कहा गणपति जी की स्थापना सुख, शांति, समृद्धि और सफलता का प्रतीक।
March 19, 2025

फरसवानी के जनपद सदस्य फ़िरंत (पप्पू) राठौर ने किया नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच, पंच सहित सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों का सम्मान।
March 16, 2025

मोबाइल फ़ोन का कैमरा खराब करने का झूठा आरोप लगाकर मोबाइल दुकान संचालक से पैसे ऐंठने की कोशिश, भयादोहन करने वाले यू-ट्यूबर के ख़िलाफ़ पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत।
March 12, 2025