कोरबा (समाचार मित्र) बंधवाभाठा डाउन लाइन फाटक 3 तथा 4 जनवरी को रहेगा बंद समपार फाटक क्रमांक सीजी 17 किलोमीटर 688/27-29 बंधवाभाठा डाउन लाइन में स्थित मानव सहित रेल्वे समपार फाटक में 03 एवं 04 जनवरी 2024 को सुबह 07 बजे से शाम 07 बजे तक गेट में अति आवश्यक मरम्मत कार्य किए जाने के कारण फाटक स्थित सड़क मार्ग में यातायात अवरूद्ध रहेगा। इस दौरान छोटे वाहन टू व्हीलर, फोर व्हीलर की यातायात हेतु परिवर्तित मार्ग निर्धारित किया गया है। ऐसे वाहन सीजी क्रमांक 18 (पहंदा फाटक) किलोमीटर 689-29-31 सड़क से यातायात कर सकते हैं।
Related Articles

राठौर समाज (कन्नौजिया) का निर्वाचन संपन्न, चुने गए केंद्रीय अध्यक्ष सहित अलग अलग क्षेत्रों के लिए पदाधिकारी।
June 23, 2025

कटघोरा कॉलेज में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, सामूहिक योगाभ्यास कर छात्रों को बताए योग के लाभ।
June 22, 2025
Check Also
Close