कोरबा (समाचार मित्र) बंधवाभाठा डाउन लाइन फाटक 3 तथा 4 जनवरी को रहेगा बंद समपार फाटक क्रमांक सीजी 17 किलोमीटर 688/27-29 बंधवाभाठा डाउन लाइन में स्थित मानव सहित रेल्वे समपार फाटक में 03 एवं 04 जनवरी 2024 को सुबह 07 बजे से शाम 07 बजे तक गेट में अति आवश्यक मरम्मत कार्य किए जाने के कारण फाटक स्थित सड़क मार्ग में यातायात अवरूद्ध रहेगा। इस दौरान छोटे वाहन टू व्हीलर, फोर व्हीलर की यातायात हेतु परिवर्तित मार्ग निर्धारित किया गया है। ऐसे वाहन सीजी क्रमांक 18 (पहंदा फाटक) किलोमीटर 689-29-31 सड़क से यातायात कर सकते हैं।
Related Articles

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 04 से कौन प्रत्याशी जीत रहा है? कृपया अपना चुनाव करें !
February 13, 2025

जिला पंचायत सदस्य हेतु भाजपा समर्थित प्रत्याशी ‘अंतराम यादव’ का तूफ़ानी दौरा, गांव के घर घर पहुंचकर ले रहे मतदाताओं का आशीर्वाद, भारी संख्या में समर्थकों के साथ चुनावी रैली जारी ।
February 10, 2025

KORBA: जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 03 से श्रीमती सावित्री अजय कंवर का तूफ़ानी दौरा, गांव गांव के मतदाताओं से ले रहे आशीर्वाद, समर्थन में उतरा जन सैलाब !
February 8, 2025

जनपद पंचायत करतला के क्षेत्र क्रमांक 19 से द्वारिका कौशिक कर रहे दावेदारी, समाजसेवी चिकित्सक के रूप में क्षेत्र है विख्यात।
February 6, 2025