Janjgir-ChampaBaloda

अयोध्या के श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने पर गांवों में मनेगा भव्य उत्सव, पोड़ी खुर्द में बैठक आयोजित।

बलौदा (अमन कुमार) ग्राम पोड़ी खुर्द में अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हेतु 22 जनवरी को धूम धाम भव्य झांकी के साथ गांव में उत्सव मनाने के लिए सभी से आग्रह किया गया है। कार्यक्रम में ग्रामवासियों को भी भरपूर सहयोग करना होगा। प्राण प्रतिष्ठा हेतु आमंत्रण इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु श्री कृष्णा दुबे जी, श्याम साहू, दिलीप बरेठ, रामानुज राठौर, छेदी दास महंत, भानुप्रकाश साहू, उदयशंकर राठौर, धनेश्वर दुबे की टोली निकली हुई है । साथ ही ग्राम पोंडी से अनोखे सोनी, घासीराम कश्यप, महारथी यादव, हेमलाल कौशिक,अमन सोनी, जितेंद्र यादव, तिरिथराम यादव,धरम कश्यप, शंकर कश्यप, धनराज कश्यप, केदाल कश्यप, गोरेलाल कश्यप आदि सभी ग्रामवासियों का भरपूर सहयोग रहा और सभी नें संकल्प लिया कि 22 जनवरी को अपने गांव में ही जोर शोर से अयोध्या जैसे गांव को बनाकर उत्साह के साथ आनंद लेंगे।।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button