ChhattisgarhKartalaKorba

CGBSE RESULT: फरसवानी में 87.4 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं में छात्रा ने किया टॉप।

कोरबा (समाचार मित्र) छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों को घोषित कर दिया है। क्षेत्र के बेहतर शिक्षा के लिए प्रसिद्ध स्कूल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसवानी में ग्राम संजयनगर (फरसवानी) निवासी धनप्रसाद बरेठ एवं श्रीमती कमला बरेठ की सुपुत्री कु. सोनाली बरेठ ने बारहवीं कक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है। कु. सोनाली बरेठ ने वाणिज्य विषय में पढ़ाई करते हुए 87.4 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने गांव, माता पिता और शिक्षकों का नाम रोशन किया है। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने इस उपलब्धि के लिए कु. सोनाली बरेठ की प्रशंसा की और उज्ज्वल भविष्य का कामना भी की है। सोनाली के माता पिता ने बताया कि सोनाली मेघावी छात्रा है और उसने निरंतर पढ़ाई में अपना मन लगाया और मेहनत की जिसके बदौलत आज वो इस उपलब्धि को हासिल कर सकी है। वहीं आगे चलकर वाणिज्य (कॉमर्स) विषय में बड़ी पढ़ाई करके अच्छ कैरियर बनाना चाहती है जिसे लेकर उनका पूर्ण समर्थन मिल रहा है। गांव के भी कई लोगों ने इस उपलब्धि के लिए कु. सोनाली एवं उसके माता पिता को बधाई दी है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button