National

भारत के इस राज्य में धर्मांतरण कराने पर होगी मौत की सजा, CM ने किया ऐलान, कड़े फैसले की वजह से चर्चाओं में मुख्यमंत्री, जल्द इस राज्य में होगा नियम लागू !

देश (समाचार मित्र) एक राज्य में धर्मांतरण करवाने वालों को फांसी की सजा दी जाएगी. भारत देश में इतने कड़े फैसले लेने वाले मुख्यमंत्री कौन है इसका उत्तर इस खबर में मिलेगा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस बात का ऐलान किया है. मोहन यादव ने कहा, “धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के माध्यम से हम प्रावधान कर रहे हैं कि जो धर्मांतरण करवाएंगे उनके लिए भी हमारी सरकार के द्वारा फांसी का प्रावधान किया जा रहा है.

धर्मांतरण और दुराचरण को बढ़ावा देना गलत: सीएम

उन्होंने आगे कहा कि धर्मांतरण और दुराचरण किसी भी तरह की व्यवस्था के खिलाफ सरकार ने संकल्प लिया है कि हम अपने समाज के अंदर इन कुरीतियों को बढ़ावा नहीं देंगे. मासूम बेटियों के साथ दुराचार करने वाले मामले में सरकार बहुत कठोर है, इसलिए इस फांसी की सजा का प्रावधान किया गया है.

दुराचार करने वालों को जीने हक नहीं : सीएम

सीएम मोहन यादव ने कहा, “हमारी सरकार जोर जबरदस्ती और बहला फुसलाकर दुराचार करने वालों को छोड़ने वाली नहीं है. हम किसी भी हालत में ऐसे लोगों को जिंदगी जीने का अधिकार नहीं देना चाहते हैं.”

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button