
कोरबा (समाचार मित्र) प्रदेश भर में चुनावी आगाज होने के बाद सभी जगह चुनाव प्रचार जारी है और अपने क्षेत्र के योग्य प्रत्याशी बनकर सभी अपनी किस्मत आजमा रहे है तो वही कोरबा जिले के ग्राम जमनीपाली के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 04 के प्रत्याशी अंतराम यादव की बात ही अलग नजर आ रही है। श्री यादव इस क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य हेतु दो पत्ती छाप से अपने पक्ष में माहौल बनाने में लगे हुए। है तो वही लोगो का भरपूर समर्थन उनके साथ देखने को मिल रहा है। आपको बता दे कि एक तो केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो वही अंतराम यादव भी भाजपा की ओर से अधिकृत प्रत्याशी बनकर मैदान में उतारे गए है ।
उनको मैदान में उतारने के पीछे पार्टी का एक मकसद है कि श्री यादव खुद गांव किसान के लड़के है गांव में रहने वाले की समस्याओं से वे भली भांति परिचित है और विकास की सोच रखने वाले है यही वजह है कि इस बार चुनावी मैदान में अंतराम गांव के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित होकर मैदान में आए है । उन्होंने एक खास बातचीत में हमारे प्रतिनिधि को बताया कि मैं अंतराम यादव खुद गांव किसान का लड़का हूं और मेरे पिता जी ग्वाले थे मैने जिस कष्ट भरी जिंदगी को करीब से देखा है मैं नहीं चाहता कि वे सब चीजे मेरे क्षेत्र की जनता को देखना पड़े । उस जमाने में पढ़ने लिखने में भी दिक्कतों का सामना मैने किया है खुद की मेहनत पर अपने इस मुकाम को हासिल किया है ।
आगे बातों में बताया कि पढ़ने लिखने वाले सभी बच्चों के लिए में उनकी मदद करने हमेशा तत्पर खड़ा मिलूंगा तो वही क्षेत्र की सभी मूलभूत समस्याओं को दूर करना ही मेरी पहले प्राथमिकता रहेगी जिसमें रोड, नाली, पानी, बिजली, शौचालय जैसी समस्याओं को दूर किया जाएगा तो वही शासन द्वारा क्षेत्र की जनता को मिलने वाले प्रधानमंत्री आवास का लाभ भी सभी जरूरतमंद लोगों को दिलाना ही अपना कर्तव्य बताया साथ ही सभी सरकारी योजना का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाए जाएंगे। बच्चो की उचित शिक्षा के लिए गांव गांव में अच्छी स्कूल, सही इलाज के लिए उच्च श्रेणी के डाक्टरों से युक्त अस्पताल भी सरकार से बताकर बनवाने की बात कही ।
भाजपा समर्थित एवं पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी अंतराम यादव क्षेत्र में जहां भी प्रचार के लिए जा रहे है वहां की जनता उन्हें सर आंखों पर बैठा ले रही है। ऐसा पहली बार हुआ है कि लोग खुद उनका प्रचार करने के लिए उनके साथ जा रहे है जिससे उनके पीछे समर्थकों की भीड़ देखने को मिलती है।
अंतराम यादव ने अपने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि अपना बहुमूल्य मतदान उनके पक्ष में करते हुए उन्हें विजई बनाने में अपना सहयोग प्रदान कर क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध होवे।