कोरबा (समाचार मित्र) विकास की गति को तेज़ करने शासन से लेकर प्रशासन तक लगा हुआ हैं। परन्तु जनपद पंचायत करतला में विकास कार्यों के लिए शासन द्वारा दिए जा रहे राशि को समय पर पंचायत सरपंचों को प्रदान नही किया जाता जिससे कई सरपंच परेशान है। यह बड़ा आरोप लगाया है करतला ब्लॉक के सरपंच संघ अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत बुढ़ियापाली सरपंच हेम सिंह कंवर ने। श्री कंवर का आरोप है कि करतला जनपद में बाबू जनपद के चक्कर लगवाते है जो सरपंच निर्धारित समय से पहले और पहले ही किस्त में काम पूरा कर देते है उन्हे बकाया राशि के लिए घुमाया जाता है वहीं जो सरपंच लंबे समय से काम रोकते है उन्हे जेब गरम होने पर जल्दी भुगतान कर दिया जाता है। मामले की शिकायत सरपंच ने वर्तमान सीईओ से की हैं। सरपंच ने बताया कि उन्होंने सत्र समग्र शिक्षा मद से सत्र 2023-24 शासकीय प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष हेतु 8.07 लाख की राशि स्वीकृत हुई थी जिसका काम उन्होंने प्रथम किस्त 3.22 लाख रुपए प्राप्त करने के बाद ही पूर्ण कर लिया था। काम जल्दी पूर्ण करने के बाद भी उन्हें एक वर्षो से द्वितीय एवं तृतीय किस्त के जनपद के चक्कर काटने पड़ रहे है। पूर्व जनपद सीईओ द्वारा इस सम्बंध में जिला अधिकारियों को पत्र भी भेजा जा चुका हैं। इसके बाद भीं राशि अभी तक अप्राप्त है। वही सरपंच हेम सिंह कंवर ने ये भी बताया कि नवीन भवन निर्माण माध्यमिक शाला ढिटोरी में काम के लिए आवश्यक सामग्री गिरने के बाद भी उन्हें प्रथम किस्त प्रदान नही की जबकि जिन्हे बाबुओं का जेब गर्म किया उन्हे तुरंत ही राशि जारी कर दी जाती है। सरपंच संघ अध्यक्ष ने भी बताया कि जनपद में व्याप्त तानाशाही से सभी जनप्रतिनिधि परेशान है समय पर काम नही होने पर जल्द आमरण अनशन की योजना बना रहे है।
KORBA : ग्राम सभा से सरपंच एवं प्रभारी दोनों नदारत, बरकोन्हा में विकास कार्यों में लापरवाही उजागर, शासन के आदेशों की उड़ रही धज्जियां ।
KORBA : ग्राम सभा से सरपंच एवं प्रभारी दोनों नदारत, बरकोन्हा में विकास कार्यों में लापरवाही उजागर, शासन के आदेशों की उड़ रही धज्जियां ।
पत्रकारिता के भीष्म पितामह देहदानी प्रदीप महतो का निधन, दशकर्म में पुत्र और पुत्र वधु ने भी कर दी देहदान की घोषणा, पत्नी ने किया नेत्रदान, पूरे परिवार ने प्रस्तुत किया समाजसेवा की नई मिसाल !
पत्रकारिता के भीष्म पितामह देहदानी प्रदीप महतो का निधन, दशकर्म में पुत्र और पुत्र वधु ने भी कर दी देहदान की घोषणा, पत्नी ने किया नेत्रदान, पूरे परिवार ने प्रस्तुत किया समाजसेवा की नई मिसाल !
Related Articles
देहदान के संकल्प को सिद्ध करने वाले समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार स्व. प्रदीप महतो के परिवार को गणतंत्र दिवस समारोह में किया गया सम्मानित, केंद्रीय राज्य मंत्री एवं कलेक्टर ने दिया प्रशस्त्री पत्र ।
January 26, 2025
10वीं एवं 12वीं के छात्र छात्राएं हो जाएं तैयार, छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल परीक्षा का टाइम टेबल हो गया जारी, जानें कब आयोजित होगी परीक्षाएं !
January 25, 2025
KORBA : 21 वर्षीय युवती की फांसी पर लटकी मिली लाश, मामले की जांच में जुटी पुलिस, क्षेत्र में सनसनी !
January 25, 2025
KORBA : धान खरीदी केंद्रों में अनियमितता उजागर, कई क्विंटल धान केंद्र से गायब, भौतिक सत्यापन में पकड़ी गई गड़बड़ी ,कलेक्टर के निर्देश पर समिति प्रबंधक, उपार्जन केंद्र प्रभारी के विरुद्ध FIR दर्ज करने के दिए निर्देश, मचा हड़कंप ।
January 24, 2025