कोरबा (समाचार मित्र) दीपका क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित मांग हरदीबाजार से दीपका बाईपास सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम बुधवार को 12 बजे बजरंग चौक सराईसिंगार में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल व दीपका महाप्रबंधक अमित कुमार सक्सेना की उपस्थिति में संपन्न हुआ है। इस मार्ग की कुल लंबाई 5 किमी व लागत राशि 17 करोड़ रुपए है वहीं पूलिया निर्माण भी होना है,सर्व प्रथम अतिथियों आचार्य हीरा महाराज के द्वारा पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया गया।दीपका क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित मांग हरदीबाजार से दीपका बाईपास सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम बुधवार को 12 बजे बजरंग चौक सराईसिंगार में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल व दीपका महाप्रबंधक अमित कुमार सक्सेना की उपस्थिति में संपन्न हुआ है। इस मार्ग की कुल लंबाई 5 किमी व लागत राशि 17 करोड़ रुपए है वहीं पूलिया निर्माण भी होना है। सर्व प्रथम अतिथियों आचार्य हीरा महाराज के द्वारा पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया गया।
Related Articles

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 04 से कौन प्रत्याशी जीत रहा है? कृपया अपना चुनाव करें !
February 13, 2025

जिला पंचायत सदस्य हेतु भाजपा समर्थित प्रत्याशी ‘अंतराम यादव’ का तूफ़ानी दौरा, गांव के घर घर पहुंचकर ले रहे मतदाताओं का आशीर्वाद, भारी संख्या में समर्थकों के साथ चुनावी रैली जारी ।
February 10, 2025

KORBA: जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 03 से श्रीमती सावित्री अजय कंवर का तूफ़ानी दौरा, गांव गांव के मतदाताओं से ले रहे आशीर्वाद, समर्थन में उतरा जन सैलाब !
February 8, 2025

जनपद पंचायत करतला के क्षेत्र क्रमांक 19 से द्वारिका कौशिक कर रहे दावेदारी, समाजसेवी चिकित्सक के रूप में क्षेत्र है विख्यात।
February 6, 2025