KorbaKartala

सोहागपुर में राउत नाचा महोत्सव संपन्न, सरपंच श्रीमती फगनी बाई जोन सिंह कंवर रहे मुख्य अतिथि, मीना बाज़ार रहा क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र।

कोरबा (समाचार मित्र) सोहागपुर में रावत नाच महोत्सव 08-01-2024 से 15-01-2024 तक ग्राम पंचायत सोहागपुर में रावत नाच महोत्सव एवं प्रतियोगिता का आयोजन पोशक दास महंत जी सांसद( प्रतिनिधि) के मुख्य आतिथ्य एवं सरपंच महोदया श्रीमति फगनी बाई जोनसिंह कंवर की अध्यक्षता में रावत नाच महोत्सव एवं मड़ई मेला का आयोजन रखा गया जिसमें सिनेमा, झूला,और मीना बाजार ,नर्तक दल मुख्य आकर्षण थे ।प्रतियोगिता में कुल छ: नर्तक दल ने भाग लिया जिसमें कान्हा दल महुदा ने प्रथम,पोरथा ने द्वितीय और खरवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस अवसर अति विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि राठिया जी, समिति के अध्यक्ष श्री मस्त राम यादव,संरक्षक श्री बुटकू सिंह कंवर,अन्य पदाधिकारी श्री दादू सिंह कंवर,श्री बसंत चौहान, श्री गिरधारी मिरी,श्री ईश्वर कंवर,अजय कंवर,विशिष्ट अतिथि श्री केदार सिंह कंवर (शिक्षक),श्री जोन सिंह कंवर,श्री सत्यनारायण कंवर (सचिव),श्री शीरोमणी कंवर (रोजगार सहायक,),श्री अनिल कंवर(सरपंच खरवानी)श्री जीवन लाल कश्यप, हारून मेमन जी,अ.रज्जाक,रवि कुर्रे ,मनीष राठौर , मोहित राम बरेठ, विजय बहादुर ,विरेन्द्र चंदन ,नंद कुमार यादव,मनोज प्रधान एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे जिनका स्वागत शिवशंकर कुर्रे, ओमप्रकाश कुर्रे,विकास, राजेन्द्र रवि सारथी,समीर एवं कर्मठ युवाओं ने किया।कार्यक्रम का संचालन अरुण सारथी,सज्जाद अली ने किया।मंच व्यवस्था बिक्कू चौहान,रवि सारथी,नंद कुमार यादव एवं अन्य ने किया। उक्त कार्यक्रम में बबलू कुर्रे, नंद कुमार यादव,धनकुमार कश्यप ,भोलू,रामू एवं अन्य गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण जनों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button
error: Content is protected !!