ChhattisgarhAkaltaraJanjgir-Champa

विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक शाला अकलतरा में मनाया गया विश्व एड्स दिवस, अतिथियों ने छात्रों को बताया बिमारी के प्रति सामाजिक जागरुकता के साथ बचाव भी जरूरी !

जांजगीर-चांपा (समाचार मित्र) शाहिद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से सम्बंध राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई विद्यासागर उ. माध्यमिक शाला अकलतरा में 1 दिसंबर को एड्स दिवस मनाया गया इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य श्री विपिन पांडे ने एड्स के सुरक्षा और बचाव के बारे में बताया और कहा कहां गया कि प्रतिवर्ष 1 दिसंबर को एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है तथा लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाता है सामाजिक कार्यकर्ता श्री सनदन जायसवाल ने एड्स के बारे में बताया और कहा कि प्रतिवर्ष 1 दिसंबर को एड्स दिवस मनाया जाता है और उनके सुरक्षा के उपाय बताए और एड्स दिवस क्यों मनाया जाता है ये जानकारी सभी स्वयं सेवको को दिया और जागरूकता के लिए प्रयास करने केलिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री वी पी साहू के द्वारा एड्स क्या है,कब फैला और सबसे पहले यह कहा आया और कैसे फैलता है तथा इनके सुरक्षा के उपाय बताए और नगर में रैली निकाली गई। सहयोगी शिक्षक में प्रमोद चौधरी,राजु देवांगन उपस्थित थे।जिसमें स्वयंसेवकों में सूरज साहू ,मयंक पुरी, प्रकाश,अमल, दुर्गेश रोहन सोमेश राव सक्षम आदि स्वयं सेविकाओं ने गीत रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई प्रियांशी इशिता रेशमा प्रीति भूमिका आदि थे लक्ष्य जीत के लिए गौरी नीति प्रिया उठे समाज के लिए गीत प्रस्तुति की गई। इस कार्यक्रम में कुसुम ,करुणा ,मोनिका ,प्रिया,पुनम,निधी, प्राची,निती,निशु, गौरी, प्रियांशी, इशिता रेशमा, धिरीति प्रियंका स्वाति,प्रिया, गरिमा, जाग्रति, आदि इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button