कोरबा (समाचार मित्र) अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध शासकीय उ मा वि कोथारी के कार्यक्रम अधिकारी धरम लहरे के मार्गदर्शन में तथा कमलनारायण भारद्वाज के संरक्षण में दिनांक 6 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर नवापारा रोगदा में किया गया । जिसमें 54 स्वयं सेवकों तथा 10 स्वयं सेविकाओं ने भाग लेकर विभिन्न रचनात्मक कार्य किये ।जिसमें पूर्व माध्य.शाला नवापारा रोगदा के प्रांगण में अशोक वृक्ष तथा बरगद वृक्ष के गोलाई पर चबूतरा निर्माण किया । 12 जनवरी युवा दिवस के अवसर पर व शिविर समापन दिवस गांव के 14 ग्रामीण जो अत्यंत गरीब, असहाय, जरूरत मंद लोगों को कम्बल और स्वेटर वितरण किया गया ।समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती कृष्णा देवी सहसराम कौशिक, कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलनारायण भारद्वाज प्राचार्य, विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तबाई कंवर सरपंच, द्वारिका प्रसाद कौशिक पूर्व जनपद सदस्य, जयप्रकाश कश्यप प्रधान पाठक, गणेश भार्गव, कमलेश साहू तथा गणमान्य नागरिकों ने स्वामी विवेकानंद जी की तैल चित्र में पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया । आभार धरम लहरे कार्यक्रम अधिकारी ने किया।
