
करतला (समाचार मित्र) करतला जनपद के क्षेत्र क्रमांक 21 फरसवानी से अपने सैकड़ों जन समर्थकों के साथ पप्पू राठौर (फ़िरंत लाल राठौर) ने जनपद पंचायत करतला में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। जनपद क्षेत्र फरसवानी के ग्राम देवलापाठ, रीवापार, फुलझर, संजयनगर, बगदर, सराईपाली, दर्राभांठा सहित अन्य गांवों के सैकड़ों लोगों का समर्थन मिल रहा है। प्रत्याशी पप्पू राठौर ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल कर दिया है।
