कोरबा (समाचार मित्र) भारत रत्न स्व. अटलबिहारी बाजपेयी के जन्म जयंती पर भारतीय जनता पार्टी परिवार पूरे देश भर में सुशासन दिवस मना रही है। इसी कडी में बरपाली युवा मोर्चा मंडल में भी भाजयूमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कोटा विधानसभा सह प्रभारी नरेंद्र बिंझवार के मार्गदर्शन में गांव गांव में साफ सफाई कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। भाजपा सद्स्यों ने ग्राम देवलापाठ के मंदिर परिसर को साफ सुथरा बनाया। उसके बाद ग्राम फरसवानी के बाजार चौंक में स्वच्छता अभियान चलाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। नरेंद्र बिंझवार ने बताया कि आस पास स्वच्छता बनाने रखने से बीमारी कोसो दूर रहता है साथ ही एक अच्छा अनुभव भी होता हैं। उन्होंने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी एवं वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता ने देश को स्वच्छ बनाने के लिए अभियान चलाया है जिसे आगे ले जाते हुए कई और स्वच्छता अभियान आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान जनपद सदस्य श्रीमती मीना पप्पू राठौर, निमेश कुमार राठौर अधिवक्ता एवं पत्रकार, भाजयुमो बरपाली मंडल के प्रचार प्रसार प्रमुख संतोष राठौर, युवा मोर्चा मंत्री राकेश श्रीवास, संतोष तिवारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
