ChhattisgarhKartalaKorba
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन इकाई करतला-बरपाली का दिपावली मिलन एवं पत्रकार सम्मेलन समारोह 17 को , नोनबिर्रा (करतला) के डंग्नेश्वरी मंदिर के पास होगा अयोजन।
बरपाली (समाचार मित्र) प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन, इकाई करतला-बरपाली द्वारा पत्रकार सम्मेलन एवं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन 17 दिसंबर दिन रविवार को डंग्नेश्वरी मंदिर नोनबिर्रा (करतला) में किया गया है। इस आयोजन के प्रीतिभोज में शामिल होने का आग्रह यूनियन के संरक्षक प्रदीप महतो एवं अध्यक्ष लखन गोस्वामी सहित सभी संगठन के सदस्यों ने पत्रकार साथी एवं निमंत्रित अतिथियों को कार्यक्रम में सामिल होने का आग्रह किया हैं।
