KorbaKartala

ग्राम फरसवानी में “विशाल रक्तदान शिविर” का आयोजन आज।

कोरबा (समाचार मित्र) रक्तदान दिवस के अवसर पर “विशाल रक्तदान शिविर” का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का आयोजन प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, फरसवानी के परिसर में किया जाएगा। शिविर में कई जिलों से आने वाले अतिथियों द्वारा जरूरतमंद मरीजों जैसे दुर्घटना में पीड़ित मरीज, गर्भवती महिलाएं, सिकलिंग, थैलेसीमिया, किडनी डायलेसिस जैसे गंभीर मरीजों को प्राथमिकता से रक्त उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे ही मरीजों के लिए रक्तदान एकत्रित करने के लिए शिविर का आयोजन किया जाता है।

निःशुल्क नेत्र परीक्षण की सुविधा ।

शिविर में विशेष रूप से आंख से संबंधित समस्याओं से जूझ रहे मरीजों के लिए नेत्र सहायक अधिकारी द्वारा निःशुल्क आँखों का जाँच कर आवश्यक सुझाव भी भी दिया जाएगा। शिविर में विभिन्न तरह के जांच की सुविधा उपलब्ध होगी जिसमें बी पी, शुगर, सहित अन्य परीक्षण शामिल है। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श दिया जाएगा।

रक्तदाताओं का होगा विशेष सम्मान ।

निःस्वार्थ सेवा संस्थान, छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष राकेश श्रीवास ने बताया कि शिविर में रक्तदान कर समाज सेवा करने वाले दानवीरों का विशेष सम्मान किया जाएगा। वहीं रक्तदाताओं के लिए भोजन की भी व्यवस्था संस्थान के द्वारा किया गया है।

हर वर्ष सेवा के माध्यम से सैकड़ों मरीजों की बचा रहें जान !

निःस्वार्थ सेवा संस्थान, छत्तीसगढ़ कई वर्षो से विभिन्न क्षेत्रों में समाज कल्याण के लिए सेवा कार्य कर रहा है। संस्थान रक्तदान के अलावा गौ सेवा और वृक्षारोपण के माध्यम से भी समाज सेवा कार्य वर्षों से करते आ रहा है। रक्तदान के माध्यम से हर वर्ष सैकड़ों मरीजों की जान बचा रहे है। जरूरतमंदों तक निःशुल्क रक्त पहुंचाकर मरीजों की जान बचाने के लिए संस्थान को प्रत्येक वर्ष कई यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है जिसे पूरा करने के लिए शिविर में माध्यम से समाज सेवा के लिए जागरूक लोगों से रक्तदान कराया जाता है।

ग्राम सेवा समिति, फरसवानी की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन।

ग्राम सेवा समिति, फरसवानी की ओर से इस कार्यक्रम में एक सम्मान समारोह का आयोजन भी रखा गया है जिसमें गांव में विभिन्न धार्मिक आयोजनों पर सक्रियता से कार्य करने वाले गांव के वरिष्ठ नागरिक पुराणिक तिवारी महाराज को सम्मानित किया जाएगा। अवगत हो कि पुराणिक तिवारी महाराज ने ग्राम फरसवानी में अखण्ड नवधा रामायण, श्री कृष्ण लीला, भागवत कथा, पांच कुण्डीय श्री विष्णु यज्ञ, श्री शिव महापुराण जैसे कई धार्मिक आयोजनों में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई और ग्राम सेवा की उत्कृष्ट परिभाषा पेश की है जिसमें ग्रामीणों के लिए लगातार 7 दिनों तक भोजन प्रसाद की व्यवस्था की थी जिससे गांव में धार्मिक आयोजनों का चलन जोरों से बढ़ा है। वहीं युवाओं में धार्मिक आयोजनों के साथ साथ धर्म के प्रति जागरुकता भी बढ़ी है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button