Blog
खुशियां मनाने से पहले ही लगा ग्रहण, अदालत ने पहले दी जमानत, फिर ED पहुंच गई हाई कोर्ट, अब जमानत पर फिर लगा ब्रेक, जानें पूरा मामला !
नई दिल्ली (समाचार मित्र) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने फैसला सुनाए जाने तक उनके जमानत के आदेश पर रोक लगा दी है। सोमवार या मंगलवार तक आदेश आ जाएगा। हाई कोर्ट ने वकील से सोमवार तक लिखित दलीलें दाखिल करने को कहा है।
जस्टिस सुधीर कुमार जैन और रविंदर डुडेजा की अवकाश पीठ मामले की सुनवाई कर रही थी। ईडी की तरफ से पेश वकील ने सुनवाई के दौरान दलील दी की कि निचली अदालत में उन्हें बहस करने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया।