कोरबा जनपद के कई ग्राम पंचायतों के सचिव मुख्यालय से नदारत, कई कई दिनों तक नही आते पंचायत भवन, ग्रामीण हो रहे परेशान।

कोरबा (समाचार मित्र) कोरबा जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में पदस्त पंचायत सचिव अपने मुख्यालय में नहीं रहते और न ही पंचायत भवनों में ज्यादातर समय पर बैठे रहते है जिससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ती जा रही है। ग्राम पंचायत कटबितला में पदस्त सचिव ममता सोनी मुख्यालय से नदारत हैं ग्रामीणों पूछने पर पता चला कि मुश्किल से हफ्ते में एक या दो बार ही पंचायत भवन में बैठकर काम काज करते हैं। वही ग्राम पंचायत उरगा में पदस्त सचिव भरतलाल श्रीवास भी महज एक या घंटे बैठकर भवनों में ताला लगाकर चल देते है। इसके बाद ग्राम पंचायत कुदुरमाल में पदस्त सचिव श्रीमती सरिता निराला भी अपने हिसाब से समय मिलने पर आते और जाते है जिससे ग्रामीणों को काफी समस्याएं हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि जन्म मृत्यु, राशन, पेंशन, सहित कई अन्य कार्यों के लिए बार बार पंचायत भवनों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। पंचायत सचिव मुख्यालय में नहीं रहते जिसके चलते उन्हें भटकना पड़ रहा है।

