Korba

BREAKING NEWS : कोरबा के इस प्रसिद्ध बाज़ार में आधी रात को लग गई आग, कई दुकान जलकर ख़ाक, देखें रिपोर्ट !

कोरबा (समाचार मित्र) कोरबा ज़िला मुख्यालय में बीते रात अचानक एक बाजार में आग लगने से अफरा तफरी मच गई।

घटना कोरबा के बुधवारी बाजार का है। बीती रात करीब 1 से 2 बजे के बीच सिलेंडर फटने से एक एक कर करीब तीन दुकानें बुरी तरह से जल गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। किन्तु आग ने सब कुछ जलाकर खाक कर दिया।क्षतिग्रस्त दुकानों में एक दुकान पूजा सामग्री वाला, एक होटल और एक कपड़ा दुकान था। गनीमत हैं कि दुकान में कोई नही था जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। बाकी बाजार सुरक्षित है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button