ChhattisgarhJanjgir-ChampaKorba
कल युवा दिवस के अवसर पर सिवनी (चांपा) में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की भी होगी व्यवस्था।

जांजगीर-चांपा (समाचार मित्र) निःस्वार्थ सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में युवा दिवस स्वामी विवेकानंद के जन्म जयंती के शुभ अवसर पर विशाल रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का आयोजन ग्राम सिवनी (चांपा) स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया जाएगा। शिविर में युवाओं को जरूरतमंद सिकलीन, थैलीसीमिया सहित अन्य मरीजों के लिए रक्तदान करने हेतु आमंत्रित किया गया हैं। निःस्वार्थ सेवा संस्थान छत्तीसगढ़, ग्राम सेवा समिति के सदस्यों ने क्षेत्र के इच्छुक युवाओं को स्व प्रेरणा से रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहित किया है। शिविर में सभी नगरिकों के लिए कई विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच भी किया जाएगा। वहीं रक्तदान करने आए सभी दानवीरों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी रखी गई है।