कोरबा (समाचार मित्र) महिला एवं बाल विकास विभाग के करतला परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका हेतु रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिस पर मूल्यांकन पत्रक तैयार कर दावा आपत्ति पेश करने का समय दिया गया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चांपा और साजापानी में एक एक पद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं पीडिया धामनगर, चांपा रायपारा, नेगीपारा, फत्तेगंज टेंपापारा, रामपुर के यादव पारा में सहायिका हेतु विज्ञापन जारी किया गया था जिसपर मूल्यांकन पत्रक तैयार कर कार्यालय पर चस्पित का दिया गया है। आपत्ति करने हेतु 24 जनवरी से 7 फरवरी तक का समय दिया गया है। इस दौरान अभ्यार्थी दावा आपत्ति प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक कर सकेंगे।
