ChhattisgarhKatghoraKorba

कटघोरा कॉलेज का रासेयो विशेष शिविर का शुभारंभ केंदई में आज से, श्रमदान से चबूतरा, गौठान, सीसी रोड निर्माण में करेंगे सहयोग, शिविर में 100 स्वयंसेवक लेंगे भाग ।

कटघोरा (समाचार मित्र) शासकीय मुकुटधर पाण्डेय महाविद्यालय कटघोरा संबद्ध-अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर (छ.ग.)का राष्ट्रीय सेवा योजना सामान्य एवं महिला इकाई का संयुक्त सात दिवसीय विशेष शिविर दिनांक : 24.11.2924 से 30.11.2024 तक “मेरा युवा भारत के लिए युवा, डिजिटल साक्षरता के लिए युवा” थीम पर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन स्वामी भजनानंद वनवासी सेवा आश्रम केंदई, विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा, जिला कोरबा में आयोजित किया जाएगा। शिविर में प्रतिदिन शिविर दिनचर्या के अनुरूप कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।

शिविर उद्घाटन आज 24.11.2024, रविवार को अपरान्ह 03.00 बजे साध्वी गिरिजेश नंदनी संचालिका स्वामी भजनानंद वनवासी सेवा आश्रम केंदई के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ मदनमोहन जोशी प्राचार्य शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा करेंगे।ल0L कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रमेश कुमार मंझवार सरपंच, ग्राम पंचायत केंदई, देवनंदनी मंझवार जनपद सदस्य मोरगा, अविका प्रजापति उपसरपंच, रमेश गर्ग, पंचायत सचिव वेंकटरमण प्रताप सिंह, रोजगार सहायक श्री राजेन्द्र कुमार, सुश्री मल्लिका यादव, श्री गंगाराम प्रधान, पंचगण – सर्वश्री श्रीमती रामेश्वरी बाई, सेवाराम, रविन्द्र प्रताप सिंह, श्रीमती फुलबाई, सग्राम सिंह बिंझवार, श्रीमती धनबाई गाडवा, बुधराम, श्रीमती रामबाई मंझवार, श्यामलाल बिंझवार, संतोष कुमार केवट, श्रीमती बृहस्पति यादव, सुरितलाल, श्रीमती फूलकुंवर मंझवार, श्रीमती फूलमत बाई, श्रीमती फूलमत मंझवार, झंगल मंडावार, सहसराम मंझवार, श्रीमती महाबाई मंडावार, श्रीमती फिरकुंवर मंझवार, गणमान्य नागरिक – शिव बालक सिंह, श्याम भूषण कलेश्वर सिंह, ऋषि कुमार प्रजापति। स्वयसेवक:- रेवती रमण, ललित सिंफह, रामसिंह, आदित्य साहू, अमन पाण्डेय उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. शिवदयाल पटेल एवं सुश्री प्रतिमा कंवर कार्यक्रम अधिकारी (महिला इकाई) ने बताया कि श्रमदान में चबूतरा निर्माण, सीसी रोड निर्माण एवं गौठान निर्माण में श्रमदान कर सहयोग किया जायेगा। साथ ही आश्रम एवं गांव के गली मोहल्ले की साफ सफाई की जाएगी। डॉ नीता वाजपेयी, राज्य एनएसएस अधिकारी रायपुर, डॉ. मनोज सिन्हा कार्यक्रम समन्यवक अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर, प्रो वाय. के. तिवारी- जिला संगठक कोरबा, विशेष आमंत्रित अतिथिगण जिला पंचायत सदस्य  श्रीमती उर्मिला सिंह मरकाम, जनभागीदारी अध्यक्ष कटघोरा कालेज- श्री गंगा प्रसाद पटेल एवं उच्चाधिकारियों द्वारा शिविर निरीक्षण किया जायेगा।

शिविर में 50 पुरुष एवं 50 महिला कुल 100 शिविरार्थी भाग लेंगे। शिविरार्थियों को पाँच-पाँच दल में विभाजित किया गया है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिवदयाल पटेल ने बताया कि पुरुष इकाई के दल का नामकरण छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर एवं शहीद वीर नारायण सिंह, पं. सुन्दरलाल शर्मा, बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव, बैरिस्टर छेदीलाल, डॉ. खूबचंद बघेल के नाम पर किया गया है, वहीं महिला इकाई के दल का नामकरण प्रसिद्व वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई, रानी दुर्गावती, अहिल्या बाई होल्कर, रानी कर्णावती, रानी पद्मावती के नाम पर किया गया है। चयनित शिविरार्थियों की सूची इस प्रकार है – संजू दास (शिविर दल नायक), प्रीति तिग्गा, पूजा पटेल, डिम्पल गौछल, रोशनी यादव, प्रेमा आरमोर, हीरा पटेल, अनिता मरकाम, संध्या निम्जा, रोशनी पैकरा, धनेश्वरी राजवाड़े,नीलम पटेल दल नायक, अलिषा, श्वेता, काजल साहू, सुनिधि भारिया, निशा चौहान, दीपा कैवर्त, अंकिता भारिया, श्रद्धा, श्वेता दल नायक, अंजली जैता, मोनिका कश्यप, सुनीता, आकांक्षा, उर्वशी, सुमन, विभा कैवर्त, युनिशा सिदार, अंजनी पटेल दल नायक, वर्षा केंवट, हेमा, शिखा गोस्वामी, नेहा, आशा सौफी, भारती, अराधना यादव, शांति मरकाम, प्रियंका दल नायक, आरती नायक, षष्ठी सोनी, अमृता सिंह, प्रियंका, हिमालय, पूनम राज, कशिश आदित्य, साक्षी पाठक, शिव शंकर पटेल दलनायक, रामपाल सिंह, साहिल पटेल, सत्यनारायण, प्रियांशु, लक्की जायसवाल, चेत्रांश अनंत, दल नायक, अमन बघेल, अनिकेत साहु, उमेश महंत, तुषार यादव, विशेष शर्मा, वनवाशी परमेश्वर, दिव्यांश यादव दल नायक, सोमेश कुमार साहू, रीतिक सिंह, निरंजन कुमार, उदित नारायण महंत, युवराज कुमार रात्रे, पारूल निषाद, समीर रात्रे दल नायक, आशीष कुमार, मनीष पटेल, राहुल कुमार, डेविड, गौरव खाण्डे, कैलाश कुमार दल नायक, प्रकाश दास, आकाश कुमार, अनुज कुमार, परमेश्वर, राकेश कुमार, पीयूष द्विवेदी, तारकेशवर, सुधा महंत, आरती, पूर्व स्वयंसेवक राम सिंह, आदित्य साहू, ललीत सिंह, अभिषेक साहू, विमल कुमार शाह, निलेश कुमार, पुरूषोत्तम दास, अमन पाण्डे शिविर सहायक पुरुष इकाई, श्रीमति कंचन देवी कोरम, सहायक महिला इकाई सहित छह प्रतिभागी स्थानीय शिविरार्थी के रूप में भाग लेंगे। शिविर के सफल आयोजन में महाविद्यालय स्टॉफ से डॉ पूनम ओझा, डॉ तिलकराम आदित्य, डॉ नूतन पाल कुर्रे, डॉ प्रिंस कुमार मिश्रा, डॉ धरमदास टंडन, प्रेमनारायण वर्मा, भुनेश्वर कुमार, शैलेन्द्र ओट्टी, धर्मेंद्र, प्रतिमा कंवर, राजकुमारी मरकाम, राकेश आजाद, गंगाराम पटेल, संजय लहरे, कुमकुम सिंह, नम्रता पटेल, मानसी साहू, खुशनुमा परवीन, डॉ कल्पना शांडिल्य, बालाराम साहू, कीर्ति मरकाम, क्रान्तिकुमार दीवान, चंचल वैष्णव, मनहरण श्याम, सविता, विकास कुमार, देवेंद्र, महिपाल, अनित यादव आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button