
कोरबा (समाचार मित्र) करतला एवं बरपाली परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 26 रिक्त पद पर दिनांक 27 अगस्त 2024 से 10 सितंबर 2024 तक आवेदन मंगाए गए हैं। जिसमें बरपाली परियोजना अंतर्गत कुल 12 पद जिसमें कोटवारपारा अमलडीहा, कुरुडीह बस्ती, ऊपर मुहल्ला चिचोली, नदीपार महोरा, झिंका बस्ती, नवापारा बस्ती, भेलवागुड़ी बस्ती, सरपंच मुहल्ला कनकी, जोगीपाली बस्ती, तरदा बस्ती, ऊपरपारा गुमिया, परानुपारा कथरीमाल में आंगनबाड़ी सहायिका के पद रिक्त हैं। वही करतला परियोजना अंतर्गत कुल 15 पद रिक्त है जिसमें पुष्पांजली चौक रामपुर, चिराईझोरखा रामपुर, पंडरीपानी चोरभट्टी, पहरीपारा जुनवानी, रीवाबाहर 2, भाटापारा लबेद, अमेराभाटा सेंद्रीपाली, बस्ती कछार, आमाडाड नोनबिर्रा, भेलवाडीह कोई, बोकरदा 2, अंधरीकोना, भाटापारा पठियापाली, ठरकपुर, द्वारी में आंगनबाड़ी सहायिका के पद रिक्त हैं। जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है।
