
कोरबा/करतला (समाचार मित्र) शून्य से पांच वर्षों के बच्चों को पोलियो से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा है। डॉ एस0एन0 केसरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा के निर्देशानुसार 21 दिसम्बर 2025 को बूथ में एवं दूसरे तीसरे दिन घर घर भ्रमण क़र छूटे हुए 0-5 वर्ष के बच्चो को पल्स पोलियो की दो बून्द दवा पिलाया जाएगा। उक्त सबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला मे अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी के साथ आँगनबाड़ी केंद्र के अधिकारी को भी WHO के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है। करतला ब्लॉक मे कुल 202 बूथ बनाए गये है सभी अपने 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो बूथ ले जाकर पोलियो के दो बून्द दवा अवश्य पीलये उक्त प्रशिक्षण के दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी (BMO) डॉ रश्मि सिँह द्वारा सभी सेक्टर चिकित्सा अधिकारी & सुपवाइजर को शतप्रतिशत बच्चो पोलियो की खुराक पिलाने का निर्देशित किया गया उक्त प्रशिक्षण के दौरान बी0पी0 बघेल BPM & एस आर सिदार बी ई टी ओ & सभी एस एम ओ सुपरवाइजर & बी डी एम औऱ सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।





