
कोरबा/करतला (समाचार मित्र) ग्रामीण इलाकों से जुड़े कई गांवों तक जाने वाली सड़के जर्जर अवस्था में है। जिस पर जिला प्रशासन के साथ साथ लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं देते। ग्रामीण यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए जनपद पंचायत करतला के अध्यक्ष श्रीमती अशोका विश्राम कंवर ने इस ओर ध्यानाकर्षण किया है। जनपद अध्यक्ष ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.पवन सिंह एवं लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर कई जर्जर सड़कों को मरम्मत करने की मांग की है। उन्होंने जनपद पंचायत करतला क्षेत्र के कुल 5 मार्गों को जल्द से जल्द सुधारने की मांग की है। जिसमें निम्न जर्जर सड़क शामिल है –
मड़वारानी से पठियापाली मार्ग जर्जर, यात्री परेशान !
करतला जनपद अध्यक्ष श्रीमती अशोका विश्राम कंवर ने क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी स्थल मड़वारानी से ग्राम पठियापाली तक 3 किलोमीटर मार्ग को ठीक करने की मांग की है।
सुखरीकला से सिवनी मार्ग, लंबे समय से नहीं हुआ सुधार !
ग्राम सुखरीकला से सिवनी को जोड़ने वाली सड़क पिछले 7 वर्षों से भी ज्यादा समय से 3 किलोमीटर मार्ग ख़राब है जिसपर प्रति दिन हजारों की संख्या में ग्रामीण शहरों की आना जाना करते है वो मार्ग भी अब तक मरम्मत नहीं होने से जर्जर अवस्था में है। उक्त मार्ग को सुधार की अत्यंत आवश्यकता है।
ग्राम सोहागपुर से मुकुंदपुर तक मार्ग हुआ जर्जर !
ग्राम पंचायत सोहागपुर से लेकर ग्राम मुकुंदपुर तक 2 किलोमीटर पहुंच मार्ग कई वर्षों से रख रखाव के अभाव में जर्जर पड़ा हुआ हैं। उक्त सड़क को भी सुधारने हेतु जनपद अध्यक्ष द्वारा लोक निर्माण विभाग को पत्र प्रेषित कर मांग किया गया है।
ग्राम रामपुर से बोकरदा मार्ग मरम्मत के अभाव में जर्जर !
विधानसभा क्षेत्र रामपुर के नाम से विख्यात ग्राम रामपुर से बोकारदा तक 5 किलोमीटर सड़क कई वर्षों से जर्जर अवस्था में है जिसपर लोक निर्माण विभाग का ध्यान नहीं जा रहा है। लंबे समय से लोग इस मार्ग को सुधारने जिला प्रशासन का ध्यान केंद्रित करते आ रहे है पर अभी तक इस मार्ग का मरम्मत नहीं हो सका है जिसपर संज्ञान लेते हुए जनपद अध्यक्ष श्रीमती अशोका विश्राम कंवर ने ग्रामीणों के हित को देखते हुए जल्द से जल्द सड़क मरम्मत करने की मांग की है।
सलिहाभांठा से बंधवाभांठा तक 3 किलोमीटर मार्ग जर्जर !
ग्राम सलिहाभांठा से बंधवाभांठा तक 3 किलोमीटर मार्ग लंबे समय से जर्जर अवस्था में है जिसे मरम्मत की अत्यंत आवश्यकता है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते जिसकी वजह से ग्रामीणों को यात्रा करने में परेशानी होती है।
“जनपद अध्यक्ष श्रीमती अशोका विश्राम कंवर”
कई ग्रामीणों ने मुझसे जर्जर सड़कों को सुधारने के लिए शिकायत किया था जिसपर मेरे द्वारा जिला पंचायात अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह के माध्यम से लोक निर्माण विभाग से 5 सड़कों को सुधारने की मांग की गई है। जिला प्रशासन को सड़कों से जुड़े जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण करना चाहिए।






