ChhattisgarhKartalaKorba

KORBA : घर में हो गई चोरी, 20 वर्षों से पक्के मकान की राह ताक रहे नंदलाल, गरीबी में काट रहे जीवन, शासन से नहीं मिला लाभ !

कोरबा/करतला (समाचार मित्र) केंद्र सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् हितग्राहियों को दिए गए आवास जब जरूरतमंदों तक नहीं पहुंचते तो इसका जवाबदार कौन होगा ? एक तरफ़ जहां राज्य सरकार कई दावे करती है कि प्रत्येक गरीब को उनका पक्का मकान मिल रहा है वही दूसरी ओर जमीनी हकीकत कुछ और ही बयान करता है। प्रधानमंत्री आवास में सर्वे करते समय अपने चहेते अपात्रों को तो लिस्ट में शामिल करते है पर किसी वास्तविक गरीब को जिसको सच में घर की आवश्यकता है उसे इस योजना से वंचित कर दिया जाता है। अवगत हो कि आवास में भ्रष्टाचार के चलते फरसवानी आवास मित्र योगेश सोनी लल्ला को ख़बर प्रकाशन के बाद तत्काल बर्खास्त कर दिया गया था। आवास योजना में पात्र हितग्राहियों को शामिल न करना शासन प्रशासन की नीति पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे है।

नंदलाल केेंवट का गरीब परिवार 20 वर्षों से ताक रहा आवास की राह !

कई अपात्रों को शासकीय योजनाओं का लाभ बड़ी आसानी से मिल जा रहा है परंतु पात्र हितग्राहियों को दर दर भटकना पड़ रहा है। मामला करतला जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत फरसवानी के आश्रित ग्राम संजयनगर का है। जहां निवासरत नंदलाल केेंवट एवं उसका परिवार वर्षों से कच्चे मकान में रह रहे है। नंदलाल बताते है कि उन्होंने कई बार आवास के लिए फॉर्म भरे पर जिम्मेदार लोगों द्वारा उनका फॉर्म का निराकरण नहीं किया गया।

2018 में लोक सुराज अभियान में आवेदन कर मांगा था आवास !

नंदलाल केेंवट की पत्नी श्रीमती सरिता बाई ने 2018 में लोक सुराज अभियान के दौरान राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन से आवास की मांग की थी परंतु जिला प्रशासन ने इसपर कोई ध्यान नहीं दिया। आलम ये है कि आज भी नंदलाल केेंवट का परिवार कच्चे मकान में रहने पर विवश है।

2 माह पूर्व घर में हो गई चोरी, घर बनाने के लिए रखें पैसे भी चोरों ने कर लिया पार !

27 सितंबर की रात्रि अज्ञात चोरों ने सुने मकान का ताला तोड़कर नंदलाल केेंवट एवं राकेश श्रीवास के घर में सोने चांदी के आभूषणों सहित नकदी की चोरी कर ली जिसमें नंदलाल केेंवट के घर से लगभग 47 हज़ार रुपए नगद घर बनाने के लिए रखें पैसे को चोरों ने पार कर लिया। जिसपर भी पुलिस प्रशासन अबतक चोरों का पता लगाने में सफल नहीं हो सकी है।

कई बार भरे फॉर्म, पर पंचायत ने नहीं दिया ध्यान !

प्रधानमंत्री आवास के लिए नंदलाल केेंवट ने कई बार पंचायत में फॉर्म दिया पर पंचायत के जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों ने उक्त आवेदकों को साइड करते हुए गंभीरता से विचार नहीं किया। एक ओर जहां पात्र हितग्राही दर दर भटक रहा है तो दूसरी ओर आलम ये कि जिले में पक्के मकान मालिकों को आवास का लाभ मिल जा रहा है। ग्राम पंचायत के ज़िम्मेदार लोगों ने ग्राम सभा में नंदलाल केेंवट का नाम शासन को नहीं भेजा जिससे आज तक नंदलाल आवास के वंचित है।

कई बार फॉर्म भर चुका हूं पंचायत सरपंच सचिव को भी बता चुका हूं फिर भी मेरा आवास नहीं आता है मेरे साथ भरे और मुझसे बाद भरे कई लोगों का आवास आ गया है। नंदलाल केवट

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button
error: Content is protected !!