ChhattisgarhCrimeKorba

Breaking News : भाजपा के इस वरिष्ठ नेता व जनपद सदस्य की दिनदहाड़े हत्या, मचा बवाल !

कोरबा (समाचार मित्र) जिले से एक बड़ी और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता की हत्या कर दी गई है। कारखाना मोहल्ला निवासी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, जनपद सदस्य एवं ठेकेदार अक्षय गर्ग की दिनदहाड़े अज्ञात हमलावरों ने निर्मम हत्या कर दी। इस घटना के बाद कटघोरा सहित पूरे कोरबा जिले में हड़कंप मच गया है।प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अक्षय गर्ग आज सुबह लगभग 9 से 10 बजे के बीच ग्राम केशलपुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के अंतर्गत चल रहे सड़क निर्माण कार्य की साइट पर मौजूद थे। इसी दौरान काले रंग की कार में सवार होकर पहुंचे करीब तीन अज्ञात हमलावरों ने उन पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में अक्षय गर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल और अस्पताल के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है।इस वारदात से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। अस्पताल परिसर के बाहर परिजन, शुभचिंतक और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हो गए हैं। दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button
error: Content is protected !!