Breaking News : प्रधानमंत्री आवास में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर, आवास बनाए बिना ही आवास मित्र ने करवा दिया पूरा भुगतान!

कोरबा/करतला (समाचार मित्र) केंद्र सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की शिकायत सामने आ रही है। 2 दिन पूर्व ही “समाचार-मित्र” ने अपने न्यूज पोर्टल में आवास हितग्राहियों से अवैध उगाही की खबरें प्रकाशित की थी जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ श्री नाग ने जिला अधिकारियों को भौतिक स्थिति की जांच के लिए अपनी जांच टीम भेजी थी। उस जांच टीम ने फर्जी जिओ टैग और अवैध उगाही की शिकायत को सही पाया है। आवास मित्र द्वारा हितग्राहियों को गुमराह कर पैसे न देने पर जिओ टैग न करने एवं आए आवास को निरस्त करने की धमकी दी थी। मामला करतला जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत फरसवानी का है जहां दर्जनों हितग्राहियों से 3 से लेकर 10 हजार तक आवास मित्र द्वारा उगाही की गई है और ज्यादातर हितग्राहियों ने आवास निरस्त होने के डर पैसे दे दिए।
बिना आवास बनाए ही कर दिया पूरा भुगतान !
आवास मित्र ने ग्राम फरसवानी निवासी दुखनी बाई राठौर के आवास को बिना कार्य प्रारंभ किए ही पूरा भुगतान करवा दिया। जांच टीम जब उनके घर गई तो मामला देखकर उनके होश उड़ गए। जांच करने पर पता चला कि हितग्राही दुखनी बाई राठौर का आवास निर्माण शुरू ही नहीं हुआ है और भुगतान पहले से हो गया है। हितग्राही ने अपने बयान में बताया कि आवास को पूर्ण दिखाने के लिए आवास मित्र को उन्होंने 15 हजार रुपए दिए है। जिसके एवज में आवास मित्र ने सभी नियमों को ताक पर रखकर अंतिम किस्त की राशि भी हितग्राही को दिलवा दिया।
हितग्राहियों से वसूली गई राशि क्या होगी वसूल ?
अब सवाल ये उठता है ये कि ग्राम पंचायत फरसवानी में हुए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की जांच केवल कागजों में सिमट जाएगी या कोई बड़ी कार्यवाही कर जिला प्रशासन अपनी साख बचा पाएगी। यह भी प्रश्न लाजमी है कि क्या हितग्राहियों से वसूले गए राशि को आवास मित्र से जिला प्रशासन वसूल कर पाएगी या नहीं ? कल ही जिला कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कराया जाएगा। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस मामले को कितना गंभीरता से लेता है और अवैध वसूली करने वाले आवास मित्र के खिलाफ वसूली की कार्यवाही करती है या नहीं ?





