Korba

KORBA : समय सीमा की बैठक में कलेक्टर के सख्त निर्देश, आवास, रेत, अवैध धान सहित कई मुद्दों पर दिशा निर्देश जारी ।

कोरबा (समाचार मित्र) कलेक्टर अजीत वसंत ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक आयोजित कर विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों, योजनाओं की प्रगति तथा राजस्व एवं जनकल्याण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने सभी विभागों को लक्ष्यों की पूर्ति तथा पारदर्शी प्रशासन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

PM आवास में राशि मांगने वालों के खिलाफ होगी FIR !

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि आवास समय-सीमा के भीतर पूर्ण हों। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी हितग्राही से आवास स्वीकृति या निर्माण के नाम पर राशि मांगने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाए।कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को पीएम आवास हितग्राहियों की शिकायतें नियमित रूप से सुनने के निर्देश देते हुए नागरिकों से अपील की कि यदि कोई भी व्यक्ति योजना के नाम पर धन की मांग करता है, तो इसकी सूचना जिला पंचायतसीईओ अथवा एसडीएम को दें।

SIR एसआईआर पुनरीक्षण एवं दावा आपत्ति एक सप्ताह के भीतर डिजिटाइजेशन ।

एसआईआर पुनरीक्षण—गणना पत्रक वितरण के बाद जमा न होने वाले प्रकरणों पर नोटिस जारी करने के निर्देशकलेक्टर ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने असंग्रहित गणना पत्रकों के मामलों में संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी कर दावा-आपत्ति प्राप्त करने तथा जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत एवं वार्ड कार्यालय जैसे सार्वजनिक स्थलों पर सूचियां चस्पा करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनआईसी वेबसाइट पर सूची अपलोड करने तथा एक सप्ताह के भीतर डिजिटाइजेशन कार्य में प्रगति लाने पर जोर दिया।

अवैध धान परिवहन रोकथाम पर गंभीरता बरतने के निर्देश ।

अवैध धान परिवहन रोकथाम—जांच नाकों पर सख्त निगरानी के निर्देशबैठक में धान खरीदी व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जाँच नाकों में तैनात अधिकारी एवं कर्मचारी गंभीरता के साथ अवैध धान परिवहन रोकने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।उन्होंने संवेदनशील धान खरीदी केंद्रों पर एसडीएम, तहसीलदार सहित निरीक्षण दलों को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने यह भी कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों से जब्त धान की सुपुर्दगी के बाद उसकी पुनः रिसाइक्लिंग कर उपार्जन केंद्रों में विक्रय न हो सके, इसके लिए सतत निगरानी रखी जाए।

डीएमएफ अंतर्गत स्वीकृत कार्यों को पूर्ण नहीं करने वाले ग्राम पंचायतों की सूची होगी तैयार ।

ग्राम पंचायत के विरुद्ध वसूली प्रकरण दर्ज करने के निर्देशजनपदों से प्राप्त डीएमएफ अंतर्गत स्वीकृत कार्यों को पूर्ण नहीं करने वाले ग्राम पंचायतों की सूची के आधार पर कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों के विरुद्ध वसूली संबंधी प्रकरण दर्ज किए जाएं। उन्होंने सभी विभागों में आधार इन-बिल्ट बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली अनिवार्य रूप से लागू करने के भी निर्देश दिए।

अवैध रेत परिवहन पर अंकुश लगाने के निर्देश ।

जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक—अवैध रेत परिवहन पर सख्ती के निर्देशसमय-सीमा बैठक के बाद जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने एसडीएम को अवैध रेत खनन एवं परिवहन पर नियमित कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा निरंतर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग द्वारा लंबित रेत खदानों से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र शीघ्र प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ कटघोरा निशांत कुमार, निगमायुक्त आशुतोष पांडेय, जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल, कटघोरा एसडीएम तन्मय खन्ना, प्रशिक्षु आईएएस क्षितिज गुरभेले सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button
error: Content is protected !!