कोरबा (समाचार मित्र) पूरे भारत के न्यायिक कर्मचारी कार्य के बोझ तले दबे हुए है न्यायिक कर्मचारियों को उनके कार्य के अनुरूप वेतन सिर्फ कुछ गिने चुने प्रदेश में दिया जा रहा है शासन को अपनी समस्या से अवगत कराने एवं अपनी मांगों की पूर्ति हेतु उत्तर प्रदेश राज्य के न्यायिक कर्मचारियों द्वारा आज दिनांक को प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है जिनके समर्थन में छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा कोरबा द्वारा समर्थन प्रदान किया गया उत्तर प्रदेश के राज्य की तरह छत्तीसगढ़ राज्य का तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की अनेक समस्या जैसे शेटी पे कमिशन की अनुशंसा को पूर्ण रूप से लागू नहीं होना उसे अनुशंसाओं के अनुरूप न्यायिक कर्मचारियों को उच्चतर वेतनमान प्रदान न करना जिनका शीघ्र निराकरण आवश्यक है हमारा न्यायिक परिवार मे सभी जाति धर्मो के कर्मचारी समाहित है इसलिए हम अपने-अपने इष्ट देवता से प्रार्थना करते है की उत्तर प्रदेश के न्यायिक कर्मचारी एवं उनके साथ भारत वर्ष के सभी द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के समस्याओ का शीघ्र निराकरण हो इस अवसर पर दिनेश कुमार टेंगवार अध्यक्ष, पुरेश कुमार देवांगन प्रशासनिक अधिकारी, लता टंडन, शैलेंद्र अंनत, बालकृष्ण पटेल, खगेंद्र, पुरुषोत्तम डनसेना, राकेश पांडेय, गनपत सिह, देवसिंह, अनामिका, चंपा कमल, मनशी धारा, प्रवीण, मणिकांत, रश्मि, ममता, राजकुमारी, सीमा, शत्रुहन सहित सभी तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित रहें।
Related Articles
नोनबिर्रा (करतला) में DBL कम्पनी के भारी वाहन से युवक की मौत, बीते रात सड़क में मचा बवाल, परिजन एवं ग्रामीण मुवावजे की मांग पर अड़े रहे।
November 17, 2024
क्षेत्र क्रमांक 04 से बिजली ठेकेदार अंतराम यादव होंगे जिला पंचायत सदस्य के प्रबल दावेदार, यादव समाज ने सर्वसम्मति से प्रस्तावित किया नाम, सैकड़ों समर्थकों में खुशी की लहर ।
November 11, 2024
KORBA BREAKING : उरगा पुलिस की नशे के खिलाफ सबसे बड़ी कार्यवाही, 735 लीटर कच्ची महुवा शराब जप्त, भाग निकले आरोपी, तलाश जारी !
October 28, 2024
डॉक्टरेट की मानद उपाधि से विभूषित हुई गीता देवी हिमधर, PHD की शिक्षा पूर्ण करने पर स्वजनों ने दी बधाई, जानें कैसे किया पूरा स्कूल में शिक्षिका, घर परिवार से लेकर डॉक्टरेट की उपाधि तक का सफ़र !
October 22, 2024