कोरबा (समाचार मित्र) दीपका क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित मांग हरदीबाजार से दीपका बाईपास सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम बुधवार को 12 बजे बजरंग चौक सराईसिंगार में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल व दीपका महाप्रबंधक अमित कुमार सक्सेना की उपस्थिति में संपन्न हुआ है। इस मार्ग की कुल लंबाई 5 किमी व लागत राशि 17 करोड़ रुपए है वहीं पूलिया निर्माण भी होना है,सर्व प्रथम अतिथियों आचार्य हीरा महाराज के द्वारा पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया गया।दीपका क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित मांग हरदीबाजार से दीपका बाईपास सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम बुधवार को 12 बजे बजरंग चौक सराईसिंगार में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल व दीपका महाप्रबंधक अमित कुमार सक्सेना की उपस्थिति में संपन्न हुआ है। इस मार्ग की कुल लंबाई 5 किमी व लागत राशि 17 करोड़ रुपए है वहीं पूलिया निर्माण भी होना है। सर्व प्रथम अतिथियों आचार्य हीरा महाराज के द्वारा पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया गया।
Related Articles
पंचायत कार्यों में रुचि नहीं दिखा रहे सरपंच-सचिव, खुद के बैठने तक की नहीं व्यवस्था, कई वर्षों से पंचायत भवन अधूरा, पानी टंकी बंद !
December 21, 2025
ब्रेकिंग न्यूज : पहरीपारा में आबकारी टीम के साथ हुए झड़प के बाद एक ग्रामीण की मौत, मचा बवाल, ग्रामीण पहुंचे उरगा थाना, कार्यवाही की मांग !
December 21, 2025
बड़ी ख़बर : आबकारी अधिकारियों को बनाया बंधक, ड्राइवर की ग्रामीणों ने कर दी पिटाई, उरगा पुलिस ने किया बीच बचाव !
December 19, 2025
KORBA : ‘पल्स पोलियो’ अभियान आज से शुरू, स्वास्थ्य विभाग की अपील बच्चों को जरूर पिलाए दवा !
December 18, 2025


