कोरबा (समाचार मित्र) दीपका क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित मांग हरदीबाजार से दीपका बाईपास सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम बुधवार को 12 बजे बजरंग चौक सराईसिंगार में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल व दीपका महाप्रबंधक अमित कुमार सक्सेना की उपस्थिति में संपन्न हुआ है। इस मार्ग की कुल लंबाई 5 किमी व लागत राशि 17 करोड़ रुपए है वहीं पूलिया निर्माण भी होना है,सर्व प्रथम अतिथियों आचार्य हीरा महाराज के द्वारा पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया गया।दीपका क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित मांग हरदीबाजार से दीपका बाईपास सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम बुधवार को 12 बजे बजरंग चौक सराईसिंगार में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल व दीपका महाप्रबंधक अमित कुमार सक्सेना की उपस्थिति में संपन्न हुआ है। इस मार्ग की कुल लंबाई 5 किमी व लागत राशि 17 करोड़ रुपए है वहीं पूलिया निर्माण भी होना है। सर्व प्रथम अतिथियों आचार्य हीरा महाराज के द्वारा पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया गया।
Related Articles

युवा समाजसेवी नेता ‘सूरज सोनी’ बने विधायक प्रतिनिधि, रामपुर विधायक ने जारी किया नियुक्ति पत्र ।
July 27, 2025

प्रधानमंत्री आवास निर्माण में भ्रष्टाचार, आवास मित्र किस्त जमा करने के एवज में हितग्राहियों से मांग रहे रिश्वत !
July 26, 2025