पोंडी से अमन सोनी की रिपोर्ट
कोरबा (समाचार मित्र) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरेली में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस प्राचार्य जे. एल. रात्रे द्वारा किया गया ध्वजारोहण तत्पश्चात भारत माता,मां सरस्वती, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी , छत्तीसगढ़ महतारी एवं अन्य महापुरुषों के चल चित्रण पर तिलक लगाकर पुष्पों से सम्मानित कर प्रभात फेरी की शुरुआत की गयी साथ ही प्रभात फेरी के दौरान पूरे गांव की गलियों में देशभक्ति गीतों के साथ गूंजे महापुरुषों के जय-जयकार प्रभात फेरी के वापसी होते ही विद्यार्थियों को प्रसाद वितरण किया गया तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गयी इस कार्यक्रम में सुवा नित्य, कर्मा नित्य आदि बहुत सारे नित्यों को शामिल किया गया था साथ ही दिल्ली से चयनित इंस्पायर अवार्ड के लिए छात्रा ईशिता देवांगन तथा उनके मार्गदर्शक टी. आर. देवांगन सर को जापान में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु ढेरों शुभकामनाएं दी इस कार्यक्रम में रास्ट्रिय सेवा योजना के स्वयंसेवक तनु, खुशी, गूंजा, खुशी, दीप्ति, गजानंद, क्षितिज, खिलेश, देव,राधा,साथ ही स्काउड से देव, ईशिता, निशा, युवराज, जया, नेहा, पूजा, साक्षी, आदि का भरपूर रूप से सहयोग रहा समाप्ति के पश्चात एम.एल.राठौर द्वारा प्रसाद वितरण के साथ आभार व्यक्त किया गया।। उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य जे.एल.रात्रे, टी.आर.देवांगन, के.पी.यादव, वि.के.बंजारे,ए.के.भारद्वाज, बी.पी.बघेल, एन.डी.कंवर, एन.एल.कंवर, ए.के.सिंह,एस.आर.साहू,श्रीमती रिद्धि श्रीवास, सुश्री किरण धिवर, अमन सोनी (पत्रकार), तथा गांव के समस्त गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे।।