कोरबा (समाचार मित्र) गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय नवीन महाविद्यालय पाली जिला कोरबा में 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ मदन मोहन गोयल पूर्व कुलपति स्टारेक्स और जगन्नाथ विश्व विद्यालय थें। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ पुष्पराज लाजरस ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर हर्ष पांडेय ने किया। मुख्य अतिथि डॉ मदन मोहन गोयल जी ने अपने उद्बोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए भारत की गणतंत्र को विश्व की सर्वश्रेष्ठ कृति बताया उन्होंने कहा कि हमें अपने देश की लोकतंत्र को मजबूत बनाये रखने के लिए जाति,सम्पदाय आदि संकुचित दृष्टिकोण से ऊपर उठना होगा। ध्वजारोहण के पश्चात महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने मन मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक श्री टीकाराम कश्यप जी ने किया। ज्ञात हो कि 27 जनवरी को शासकीय नवीन महाविद्यालय पाली जिला कोरबा में नेशनल वर्कशॉप का आयोजन किया गया है जिसके मुख्य वक्ता डॉ मदन मोहन गोयल जी है। इस कार्यशाला में प्रदेश के अनेक महाविद्यालय के प्राध्यापक एकत्रित हो कर विकसित भारत @2047 में नीडोनामिक्स की सार्थकता विषय पर विचार-विमर्श करेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह में सहायक प्राध्यापक, श्रीमती रीता पटेल, डॉ कविता ठक्कर,वर्षा लकड़ा, सुनील कंवर, श्री संत कुमार खांडेकर, डॉ शेख़ तस्लीम अहमद सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के प्राध्यापक, गणमान्य नागरिक और महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।
Related Articles
पंचायत कार्यों में रुचि नहीं दिखा रहे सरपंच-सचिव, खुद के बैठने तक की नहीं व्यवस्था, कई वर्षों से पंचायत भवन अधूरा, पानी टंकी बंद !
December 21, 2025
ब्रेकिंग न्यूज : पहरीपारा में आबकारी टीम के साथ हुए झड़प के बाद एक ग्रामीण की मौत, मचा बवाल, ग्रामीण पहुंचे उरगा थाना, कार्यवाही की मांग !
December 21, 2025
बड़ी ख़बर : आबकारी अधिकारियों को बनाया बंधक, ड्राइवर की ग्रामीणों ने कर दी पिटाई, उरगा पुलिस ने किया बीच बचाव !
December 19, 2025
KORBA : ‘पल्स पोलियो’ अभियान आज से शुरू, स्वास्थ्य विभाग की अपील बच्चों को जरूर पिलाए दवा !
December 18, 2025


