CrimeKartalaKorba

Breaking News : 65 वर्षीय महिला से बलात्कार कर जान से मारने की कोशिश, ग्रामीणों का फुटा गुस्सा, जमकर पीटा, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल ।

कोरबा/बरपाली (समाचार मित्र) उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत आज ऐसी घटना घटी जिसने इंसानियत को भी शर्मसार कर दिया। मामला उरगा थाना अंतर्गत ग्राम बरपाली का है जहाँ पर यशवंत मिरी नामक युवक द्वारा क्षेत्र में दहशतगर्दी फैला कर रखा गया था। उसके द्वारा क्षेत्र में कई सारी चोरियों को अंजाम दिया जा चुका है किंतु अभी तक उरगा पुलिस द्वारा उस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई थी। इससे उसका हौसला इतना बढ़ गया कि आज दिनदहाड़े उसके द्वारा एक बुजुर्ग महिला से बलात्कार कर उसको जान से मारने की कोशिश की गई। इससे आक्रोशित जनता द्वारा यशवंत मिरी को बरपाली बस स्टैंड में पकड़कर जमकर धुनाई की गई। बुजुर्ग महिला के रिपोर्ट पर उरगा पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर यशवंत मिरी को गिरफ्तार किया गया। पीड़ित बुजुर्ग महिला को डॉक्टरी मुलाहिजा हेतु भेजा गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुरैना निवासी लगभग 65 वर्ष की एक बुजुर्ग महिला बरपाली बस्ती के पीछे स्थित अपने खेत में गई हुई थी। जहाँ पर बरपाली बस्ती में रहने वाला यशवंत मिरी नामक युवक पहुँच गया और उसके साथ जोर जबर्दस्ती करने लगा जब महिला ने उसका विरोध किया तो यशवंत मिरी द्वारा महिला से मारपीट की गई जिससे उसके चेहरे पर चोट आई और खून भी निकलने लगा। उसके बाद उस हैवान द्वारा उस बुजुर्ग महिला से बलात्कार किया गया और फिर उसका बाल पकड़कर घसीटते हुए खेत में रखे पैरा में ले जाकर जलाने का प्रयास किया गया। तब वहाँ पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर वह फरार हो गया। उक्त घटना से लोग बहुत ज्यादा आक्रोशित हो गए और उसको ढूंढते हुए बरपाली बस स्टैंड पहुँचे और वहाँ पर यशवंत मिरी को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले किया।

ग्रामीणों के अनुसार आरोपी पूर्व में भी कई सारे चोरियों के वारदात को अंजाम दे चुका है, मारपीट करना उसके लिए आम बातयशवंत मिरी द्वारा इसके पहले कई सारे चोरियों को अंजाम दिया जा चुका है। कुछ माह पहले बरपाली निवासी एक शिक्षक सुनील कुर्रे के घर पर हुई चोरी में भी इसी का हाथ बताया जा रहा है। हाल ही में बरपाली निवासी व्यवसायी त्रिलोक चंद्र अग्रवाल के घर और दुकान में भी यशवंत मिरी द्वारा चोरी किया गया था जो कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट दिख रहा है। इसके अलावा लोगों के साथ मारपीट करना उसके लिए आम बात हो गई थी। उसके द्वारा पूरे क्षेत्र में दहशत फैला कर रखा गया था।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button
error: Content is protected !!