Korba

बरसात के मौसम में खाली कुएं से रहे सावधान, हो चुकी है कई मौतें, थाना उरगा ने जारी किया चेतावनी, ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील । 

कोरबा (समाचार मित्र) बरसात के मौसम में सर्पदंश, आकाशीय बिजली सहित एक और अनजान खतरे से ग्रामीण अनभिज्ञ हैं। बारिस के मौसम में पुराने कुओं में कभी कभी गैस बनने लगती है नमी के कारण बनने वाली गैसे कभी कभी जहरीली प्रकृति की रहती है। जानकारी के अभाव में खाली कुएं की सफ़ाई के दौरान दिनांक 05.07.2024 को थाना कटघोरा के ग्राम जुराली में संभावित गैस रिसाव से पिता पुत्री सहित कुल 04 व्यक्तियों की दुखद मृत्यु हो चुकी है। इसके पूर्व जिला जांजगीर चांपा के थाना बिर्रा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किकिरदा में एक व्यक्ति एवं उसके 02 बेटों सहित पांच व्यक्तियों की दुखद मृत्यु भी हो चुकी है। भविष्य में इन घटनाओं को टालने के लिए आवश्यक है कि सावधानी बरतने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाये। जिसके लिए पुलिस प्रशासन कि ओर से सूचना जारी किया जा रहा हैं। इस संबंध में गांव-गांव मुनादी कराया जा रहा हैं कि कुओं की साफ सफाई या अन्य किसी प्रयोजन से कुओं में उतरना जान लेवा हो सकता है। अतः कुओं में उतरने से बचा जाये इस संबंध में संबंधित तहसीलदार से समन्वय स्थापित कर मुनादी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। इस संबंध में थाना उरगा की ओर से सभी ग्रामीणों से खाली पड़े कुएं से दूर रहने की अपील की गई है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button