
कोरबा/कटघोरा (समाचार मित्र) कटघोरा विकासखंड अंतर्गत एक गांव में किसान के पैरावट के भीषण आग लग गई। जिससे बड़े पैमाने पर पैरा जल कर खाक हो गया। ग्रामीणों ने डायल 112 को इसकी सूचना दी परंतु 112 की टीम मौके पर मदद करने नहीं पहुंची। कटघोरा विकास खंड अंतर्गत ग्राम सराईश्रृंगार में धान मिसाइ के बाद कई किसानो के द्वारा पैरा इकट्ठा कर रखा गया था जिसमे अचानक भीषण आग लग गया आग इतना भीषण था की ग्राम में हड़कम मच गया ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किया गया साथ ही ग्रामीणों द्वारा अपना मकान जलने से बचाने के लिए घरों से पानी व्यवस्था किया और आग को बुझाया। इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा 112 को दिया गया किन्तु 112 के टीम से किसी भी प्रकार से कोई सहयोग नही मिला आग बुझाने के लिए अग्नि शमन दमकल भी मौके पर नही पहुंचा। गंभीर स्थिति को देख ग्रामीणों द्वारा रात भर मसक्कत कर आग पर 50℅ काबू पाया गया। अब यहाँ पर प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह है की इस परिस्थिति में ग्रामीणों क्षेत्रों मे यैसी घटना होने पर प्रशासन अनदेखा क्यो करता है !





