KorbaKartala

पंचायत सचिव की आकस्मिक मृत्यु, गलत आरोप का बोझ नहीं सह सके सचिव, धान के भौतिक सत्यापन के लिए पहुंचे पटवारी पर परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप !

कोरबा/करतला (समाचार मित्र) कोरबा जिले के जनपद पंचायत करतला अंतर्गत पंचायत सचिव निरतू सिंह बिंझवार का आकस्मिक निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और वर्तमान में जनपद पंचायत करतला कार्यालय में अटैच थे। उनके अचानक निधन से विभागीय कर्मचारियों सहित क्षेत्र में शोक की लहर है। परंतु उनके अचानक निधन ने क्षेत्र में सनसनी भी फैला दी है। जो सचिव काफी लंबे समय से ठीक थे उन्हें अचालक दिल का दौरा किस वजह से पड़ा।

परिजनों ने पटवारी पर लगाया गंभीर आरोप !

परिजनों ने इस मामले में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि धान सत्यापन के दौरान पटवारी द्वारा किए गए कड़े शब्दों और मानसिक दबाव के कारण उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें हार्ट अटैक आया और आकस्मिक ही उनका निधन हो गया। परिजनों ने 23 दिसंबर को निरतू सिंह बिंझवार किसान के नाम से 27.20 क्विंटल धान का टोकन कराया था। इसी क्रम में पटवारी धनंजय महतो अचानक बिना सूचना के हो भौतिक सत्यापन के लिए उनके निवास पर पहुंच गए। सत्यापन के दौरान कुछ धान की बोरियां घर में पाई गईं। परंतु वहीं मकान में पेंटिंग, टाइल्स आदि कार्य चलने के कारण कुछ धान की बोरियों को स्थान नहीं होने से अपने पड़ोसी के घर में रखा गया था जिसकी जानकारी मृतक सचिव द्वारा पटवारी को भी दिया गया था। परिजनों का आरोप है कि पटवारी द्वारा यह कहते हुए कि “यह धान आपका नहीं है” जैसे कड़े शब्दों में बात की गई, जिससे सरल स्वभाव के पंचायत सचिव निरतू सिंह बिंझवार मानसिक रूप से आहत हो गए। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और कुछ ही समय में उनका निधन हो गया। फिलहाल यह मामला चर्चा में है। परिजन पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मृत्यु के पीछे का वास्तविक कारण क्या है ?

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button
error: Content is protected !!