
कोरबा/करतला (समाचार मित्र) 3 दिसंबर की शाम 5 बजे ग्राम पंचायत देवलापाठ के आश्रित ग्राम मैनपारा में जांजगीर चांपा जिले से पिकअप CG-11-AB-190 के माध्यम से ग्रामीणों के शिकायत अनुसार एक कथकथित बिचौलिए द्वारा किसान चमरा राम धनवार के घर में 70 क्विंटल धान गिराया गया। उक्त मामले की जानकारी ग्रामीणों ने बरपाली तहसीलदार सत्यपाल राय को दी। तहसीलदार ने त्वरित कार्यवाही करते पटवारी, कोटवार एवं ग्रामीण सहित मौके पर पहुंचकर धान से सम्बंधित सही दस्तावेज़ पेश न कर पाने के कारण धान को जप्त कर लिया है तथा मामले में किसान चमरा राम धनवार को तहसील में धान से सम्बंधित दस्तावेज पेश करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों का आरोप है कि पिकअप में देवलापाठ निवासी रामसाय बिंझवार द्वारा बाहर से अवैध धान मंगाया गया था जिसे ग्रामीणों ने पकड़ा। फिलहाल जिला प्रशासन ने अवैध धान और बिचौलिए के बिक्री को रोकने के लिए सख्ती से कार्यवाही कर रही है। धान को जप्त कर आगामी आदेश तक बिक्री नहीं पाने के निर्देश किसान को दिए है।





