कोरबा (समाचार मित्र) दो दिवसीय शालेय खेलकूद का आयोजन किया गया खेलकूद का उदघाटन मुख्य अतिथि सरपंच श्री श्यामलाल कंवर ने कबड्डी मैच से किया। प्रथम दिवस का खेल कूद में प्राथमिक, माध्यमिक एवं हायर सेकेंडरी स्तर के बालक एवं बालिकाओं के बीच कबड्डी वालीबाल जलेबी दौड़, लंबी दौड़ आदि खेल संपन्न हुआ 100 मीटर के दौड़ बालक वर्ग में प्राथमिक स्तर में भावेश प्रथम ,अंश द्वितीय माध्यमिक स्तर में लोकेश कुमार प्रथम, रोहन द्वितीय उच्चतर माध्यमिक केसर में पीतम प्रथम एवं अतुल द्वितीय स्थान पर रहे ।इसी तरह सेकंवर बालिका वर्ग में प्राथमिक स्तर कुमारी परिधि प्रथम ,कुमारी सौम्या द्वितीय माध्यमिक स्तर में कुमारी अतिथि प्रथम कुमारी लक्ष्मी द्वितीय और उच्चतर माध्यमिक स्तर में कुमारी दीपाली प्रथम और कुमारी आशा द्वितीय स्थान पर रही। भाई लवन कुमार एवम् छतराम ने रेफर ,एंपेयरिंग,स्कोरिंग करके खेल संपन्न कराने में प्रमुख योगदान दिया, द्वितीय दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ । मुख्य अतिथि एवं प्रायोजक सरपंच श्री श्यामलाल कंवर के द्वारा अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य हेमंत कुमार हेड़ाऊ विशिष्ट अतिथिगण सर्व श्रीकेदारनाथ कंवर, प्रधान पाठक माध्यमिक शाला प्रधान पाठक प्राथमिक शाला जवाहर सिंह कंवर डॉक्टर श्यामलाल कंवर,चंदन सिंह कंवर, गणपत सिंह कंवर रामलाल कंवर , समार सिंह कंवर छतराम बाबूलाल कंवर,भुवनेश्वर सिंह कंवर उमेंददास,ब्रातलाल कैवर्ट होरीलाल,धनेश्वर श्रीवास के आतिथ्य में पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारभ किए ।प्राथमिक माध्यमिक एवं हायर सेकेंडरी की बालक एवं बालिकाओं के द्वारा 35 से अधिक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दिए छत्तीसगढ़ के संस्कृति एवं भारतीय वेशभूषा का छटाएवं प्रस्तुति में सभी दर्शक भाव विभोर हुए कार्यक्रम का सफल संचालन जगन्नाथ हिमधर वरिष्ठ एवम् राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता ने किया साथ में संजय कुमार पांडे, टीकमचंद जायसवाल ,रामायण सिंह कंवर, रेशमलाल यादव ,सूर्यकांत केसी कमल पटेल,कुशल सिंह पैकरा , लखनलाल गौड़ उत्तम कुमार, श्रीमती सुषमा कंवर, शहनाज बानो एवं स्काउट गाइड के वैलिंटियर कुमारी हेमलता पूजा अंजू, उमा पटेल ,आकाश ,दुर्गेश, सेवक कुमार ,मनीष कुमार ,प्रीति ,जानवी ,दिगंबर ,आदित्य सहित गांव की गणमान्य लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम स्थल में श्रीमति अनिता कंवर,पांच,चित्रलेखा खैरवार पंच सहित महिलाओं के साथ ग्रामीणों की अपार उपस्थिति थी। शिक्षा महोत्सव के तीसरे दिवस को हायर सेकंडरी स्कूल में प्रभारी प्राचार्य हेमन्त हेड़ाऊ, माध्यमिक शाला में श्री कुशल सिंह पैंकरा,प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक जवाहरसिंह कंवर, डॉक्टर श्यामलाल कंवर के घर के सामने श्रीमती पदमा कंवर,एवम ग्राम पंचायत में सरपंच श्री श्यामलाल कंवर ने ध्वजारोहण किए।प्रभातफेरी के बाद स्कूल प्रांगण में विजेताओं एवम् प्रतिभागियों को सम्मान पत्र , तथा गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। कुशल संचालन के लिए सांस्कृतिक प्रभारी , वरिष्ठ व्याख्याता जगन्नाथ हिमधर को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।अंत में आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक के. एन .कंवर ने किया।
Related Articles
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन इकाई करतला-बरपाली का दीपावली मिलन एवं पत्रकार सम्मेलन समारोह सम्पन्न।
December 26, 2024
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन इकाई करतला-बरपाली का दीपावली मिलन एवं पत्रकार सम्मेलन कल, शामिल होंगे राज्य भर के पत्रकार ।
December 24, 2024
भाजपा के नए मंडल अध्यक्षों ने ननकीराम कंवर एवं विकास महतो से की सौजन्य मुलाकात, वरिष्ठ नेताओं से लिया आशीर्वाद।
December 22, 2024
ग्राम पंचायत खरवानी में हुआ मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान, सरपंच ने बताया गांव की रीढ़।
December 21, 2024