KorbaKartala

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शा.उ.मा. विद्यालय कोथारी शिविर में विधिक साक्षरता शिविर अयोजित, शिविरार्थियों को दी गई कानूनी जानकारियां।

कोरबा (समाचार मित्र) शा.उ.मा. विद्यालय कोथारी द्वारा ग्राम रोगदा (नावापारा) में आयोजित विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तृतीय दिवस गोष्ठी कार्यक्रम में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निमेश कुमार राठौर अधिवक्ता जिला एवं सत्र न्यायालय कोरबा उपस्थित रहे। शिविर में कार्यक्रम अधिकारी धरमलाल लहरे ने उनका एनएसएस बैज लगातर तथा पुष्प गुच्छों से स्वागत किया। श्री राठौर ने गोष्ठी कार्यक्रम में विभिन्न कानूनी विषयों पर छात्रों को जानकारी देते हुए मोटर वेहीवल एक्ट, पॉक्सो एक्ट, गुड टच बेड टच, कार्य स्थल पर महिलाओं का यौन शोषण, घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, पत्नी तथा माता पिता के भरण पोषण पाने के अधिकार के बारे में विस्तार से समझाया। शिविर में नेशनल लोक अदालत के माध्यम से आपसी राजीनामा योग्य प्रकरणों में समझौता कर मामले के निपटारे के बारे में भी बताया। कार्यक्रम के अंतिम में शिक्षक श्री भार्गव ने आभार प्रकट किया।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button