कोरबा (समाचार मित्र) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरेली के एनएसएस इकाई के स्वयं सेवकों तथा सभी विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत सभी स्वयंसेवक एवं विद्यार्थी गांव के घरों-घर जाकर शतप्रतिशत पूर्ण मतदान करने के लिए मतदाताओं से निवेदन किया गया साथ ही स्वयं सेवकों ने वॉल पेंटिंग के माध्यम से मतदाता जागरूकता स्लोगन लिखकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया। स्वयंसेवकों ने मतदाताओं से कहा की कोई भी व्यक्ती मतदान करने से चूकना नहीं चाहिए इसका खयाल खुद नागरिको को रखना चाहिए। साथ ही गांव के नागरिकों ने भी पूरे विद्यालय परिवार की सराहना करते हुए कहा की मतदाताओं को जागरूक करना बहुत ही कठिन बात है और जागरूक करके सही प्रत्याशी का चुनाव करना मुश्किल कार्य है इस संबंध में स्वयंसेवकों ने सही प्रत्याशी चुनने हेतु कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई है जिन बातों को हम पूरे ग्रामवासी ध्यान में रखकर मतदान करने जायेंगे और पूर्ण मतदान करेंगे।। इस कार्य को सफल बनाने में श्री के.पी.यादव सर एवं सक्रिय वॉलिंटियर्स राधा ,पीयूष ,दीप्ति, पूजा,उमेश ,खुशी , गुंजा तथा अन्य विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Related Articles
KORBA : घर में हो गई चोरी, 20 वर्षों से पक्के मकान की राह ताक रहे नंदलाल, गरीबी में काट रहे जीवन, शासन से नहीं मिला लाभ !
December 7, 2025
KORBA : रेत पट्टेदार पंचायत, पर चला रहे ठेकदार, खनिज विभाग के संरक्षण में खुलेआम नियमों की अनदेखी !
December 6, 2025
KORBA : 2 जगहों का मिला प्रभार, हॉस्टल अधीक्षक नदारत, व्यवस्था में लाखों खर्च, लेकिन बच्चों पर ध्यान नहीं !
December 5, 2025
ग्राम मैनपारा (देवलापाठ) में 70 क्विंटल धान जप्त, बरपाली तहसीलदार ने की कार्यवाही !
December 5, 2025
Check Also
Close


