KorbaKartala

बरसाती मौसम में चरमराई विद्युत् व्यवस्था, सैकड़ों गांवों में 2 दिनों से ब्लैक आउट !

करतला। मौसम विभाग एवं आपदा विभाग ने 4 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर सहित सरगुजा जिले को दी है। कोरबा जिले के करतला विकासखंड में पिछले 2 दिनों से भारी बारिश की वजह से विद्युत व्यवस्था खराब है। चांपा से उरगा 33 केवी लाइन पिछ्ले 2 दिनों से खराब है जिसकी वजह से सैकड़ों गांवों में ब्लैक आउट की स्थिति बन गई है। बरपाली, सोहागपुर, तुमान सहित कई सब स्टेशनों में बिजली आपूर्ति बाधित होने से उससे संबंधित सैकड़ों गांवों में भी बिजली नही है।

कई पेड़ धरासायी हुए, बिजली खंभे क्षतिग्रस्त !

चांपा से उरगा 33 केवी लाइन वृक्षों के गिरने तथा खम्बो के गिरने की वजह से खराब है। जिसे बिजली विभाग के कर्मचारी सुधारने में लगे है। परन्तु बारिश नही रुकने से उन्हे भी सुधार कार्य करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

फरसवानी के बाज़ार चौक पर गिरा बड़ा वृक्ष, बाल बाल बचे ग्रामीण!

करतला विकासखंड के ग्राम फरसवानी के बाजार चौक पर मौजूद बड़ा सा पेड़ लगातार बारिश की वजह से धरासायी हो गया जिससे रास्ता जाम हो गया है। बाजार के समय वृक्ष के गिरने से कई लोगों के दबने की संभावना थी परन्तु जिस वक्त ये पेड़ गिरा वहां कोई मौजूद नही होने से कोई जनहानि नही हुई।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button